पीटर मुखर्जी का यू-टर्न
इस केस में अभी तक साफ-सुथरे बने रहे पीटर मुखर्जी भी इस हत्याकांड से जुड़े काफी राज जानते हैं। पीटर ने अपने पहले वाले बयान पर यूटर्न लेते हुए कहा कि शीना बोरा ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि, वह उनकी सौतेली बेटी है लेकिन जब पीटर ने इंद्राणी से इस बारे में पूछा तो उसने साफ इंकार कर दिया था। हालांकि पीटर ने यह भी बताया कि, उन्हें शीना की बात पर शक भी हुआ। वैसे आपको बता दें कि, अभी तक पीटर यह बयान देते आए हैं कि वह शीना को इंद्राणी की बहन मानता था, उसे बेटी के बारे में पहले कुछ नहीं पता था। मुखर्जी ने यह भी बताया कि, शीना और इंद्राणी के असली रिश्ते की कहानी खुद शीना ने उन्हें बताई थी।

इंद्राणी के पिता भी आए सामने

वहीं इस केस में अब इंद्राणी के पिता उपेंद्र बोरा भी सामने आ गए हैं। उपेंद्र बोरा ने अपनी बेटी के दावे का खंडन करते हुए कहा कि, शीना बोरा उनकी बेटी नहीं थी। 80 वर्षीय उपेंद्र का कहना है कि, शीना उनकी बेटी नहीं थी। वह उसके नाना थे। वहीं उपेंद्र ने यह भी बताया कि, शीना का पिता सिद्धार्थ दास है। जबकि सिद्धार्थ दास पहले ही कह चुके हैं कि शीना और मिखाइल उसकी संतान नहीं है। अब ऐसे में शीना किसकी संतान है, इसका सच तो सिर्फ इंद्राणी ही जानती हैं।

देह व्यापार में पकड़ी जा चुकी है इंद्राणी
इंद्राणी के बारे में एक और नई बात पता चली है। खबरों की मानें, तो साल 2001 में इंद्राणी को कोलकाता में देह व्यापार से जुड़ी एक रेड में पकड़ा गया था। हालांकि कुछ दिनों के बाद उसे जमानत भी मिल गई थी। बताया जाता है कि, उसके खिलाफ यह पहली पुलिस FIR थी। वहीं शीना के मर्डर के अलावा शीना का फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के केस में उस पर अलग से FIR दर्ज होगी।

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk