-नगर निगम की तरफ से कारगिल पार्क मोतीझील में लगा वॉटर एटीएम

-नगर आयुक्त ने किया इनॉग्रेशन, शहर भर में 40 जगहों पर मिलेगी सुविधा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : ट्यूजडे को शासन से आए आदेश के बाद नगर आयुक्त नगर निगम अविनाश सिंह का ट्रांसफर हो गया, लेकिन उन्होंने जाते-जाते भी कानपुर को मिनिरल वाटर का तोहफा दिया। शासन से ट्रांसफर के आदेश के कुछ घंटे पहले ही कारगिल पार्क, मोतीझील में इसका इनॉग्रेशन किया। सुबह क्क्.फ्0 बजे किए गए इनॉग्रेशन में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने कहा कि यह स्मार्ट पर्यावरण अनुकूल वाटर एटीएम कानपुरवासियों को मात्र दो रुपए में साफ, स्वच्छ और ठंडा पानी देगा।

ब्0 जगहों पर मिलेगा पानी

वहीं इस मौके पर स्मार्ट मोबाइल वाटर एटीएम का भी इनॉग्रेशन किया गया। अभी इनकी संख्या क्0 है। दो महीने के अंदर इसकी संख्या ब्0 होगी और यह शहर के विभिन्न स्थानों पर तैनात किए जाएंगे। इस वाटर एटीएम में दो रुपए का क्वाइन डालने पर एक गिलास पानी मिलेगा और अगर आपके पास बोतल है तो दो रुपए में ही क् लीटर पानी मिल जाएगा।