LUCKNOW: शहरों में शिक्षा का स्तर गांवों के मुकाबले अधिक है। फिर भी वोट करने में शहर के लोग ही पीछे रहते हैं। खासकर यंगस्टर्स। जबकि वे इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि वोट करने से ही अच्छी सरकार बन सकेगी। फिर भी ये बेरुखी। पैरेंट्स भी वोट की कीमत को समझते हैं तो वह अपने बच्चों को वोट डालने के लिए क्यों नहीं समझाते। यंगस्टर्स में वोटिंग को लेकर बरती जा रही उदासीनता के चलते ही मैंने लोगों को वोटिंग करने के प्रति अभियान छेड़ रखा है। फेसबुक से लेकर एसएमएस पर भी मैं लोगों को वोटिंग के प्रति जागरुक करता रहता हूं।

- तरंग

बिजनेसमैन