गावस्कर ने मानी गलती

भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर कहे जाने वाले सुनील गावस्कर ने 30 साल पुरानी घटना पर खेद जताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा बिलकुल नही करना चाहिए था. दरअसल 1981 में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट मैच सीरीज खराब अंपायरिंग का शिकार हो गई थी. इस सीरीज के एक मैच में गावस्कर बैटिंग कर रहे थे तभी डेनिस लिली की इनकटर गेंद पर अंपायर रेक्स वाइटहेड ने गावस्कर को पगबाधा आउट करार दिया. लेकिन बॉल गावस्कर के पैड से ना लगकर उनके बैट से लगने के बाद पैड से टकराई थी. इस वजह से गावस्कर ने अपने पैड पर बल्ला मारकर इस फैसले का विरोध जताया. लेकिन अंपायर गावस्कर के इशारे को समझ नही सके.

चेतन चौहान को दिया क्रीज छोड़ने का आदेश

अंपायर द्वारा आउट ना होने पर आउट करार दिए जाने पर गावस्कर पवेलियन की तरफ लौट रहे थे तभी डेनिस लिली ने गावस्कर पर कोई कमेंट कर दिया. इस कमेंट से नाराज होकर गावस्कर क्रीज पर वापस आए और दूसरे छोर पर खड़े चेतन चौहान को भी वापस चलने का आदेश दे दिया. कप्तान की ओर से आए आदेश को फॉलो करते हुए चौहान पवेलियन की ओर जाने लगे. यह देखकर पूरे स्टेडियम में खलबली मच गई. लेनिक बॉर्डर लाइन पर खड़े टीम मैनेजर शाहिद दुर्रानी और असिसटेंट मैनेजर बापू नाडकर्णी ने उन्हें रोक लिया. इसके बाद चेतन चौहान वापस क्रीज पर लौट गए.

तो जुर्माना लग जाता

मेलबर्न में तीसरे टेस्ट मैच के टी ब्रेक के दौरान गावस्कर ने संजय मांजरेकर और कपिल देव के सामने इस घटना के लिए खेद जताया. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने यह व्यवहार आज के दौर में किया होता तो उनपर फाइन लगा दिया जाता. गावस्कर ने अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह किसी भी तरह से इस व्यवहार को सही नही ठहरा सकते है. इस बात से फर्क नही पड़ता कि मैं आउट था या नही लेकिन मुझे यह व्यवहार नही करना चाहिए था.

टीम ने दिया कप्तान का साथ

गावस्कर को 30 साल पुरानी घटना के लिए खेद जताते देख कपिल देव ने कहा कि 1981 का आस्ट्रेलिया दौरा उनके करियर का दूसरा विदेशी दौरा था. इस घटना के दौरान पूरी टीम हमारे कप्तान गावस्कर के सपोर्ट में खड़ी थी. उस दौरान यह फर्क नही पड़ा कि कप्तान सही हैं या गलत बस टीम कप्तान को सपोर्ट कर रही थी. उन्होंने कहा कि आज गावस्कर मेलबर्न में बैठकर उस घटना के लिए खेद जता सकते हैं लेकिन उस वक्त तो हम बस अपने कप्तान के साथ थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk