* एनसीसी की सी सर्टिफिकेट वाली कैडेटों को नहीं देनी होगी लिखित परीक्षा
* अब तक यह सुविधा केवल एनसीसी के पुरुष कैडेटों को मिली हुई थी

ऑनलाइन आवेदन

वायुसेना के एक अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन 20 मई से शुरू होगा और 15 जून तक चलेगा। तीनों सेनाओं में भर्ती तीन स्तर पर कंबाइंड डिफेंस सर्विस (सीडीएस) परीक्षा के जरिए की जाती है। पहले लिखित परीक्षा होती है। उसके बाद कर्मचारी चयन बोर्ड (एसएसबी) साक्षात्कार लेता है। अंत में अभ्यर्थी का मेडिकल टेस्ट कराया जाता है।

पुरूषों को मिलती थी छूट
एनसीसी के सी सर्टिफिकेट वाले अभ्यर्थी को सीधे साक्षात्कार के लिए आवेदन करने का अवसर होता है। उसे लिखित परीक्षा से छूट दी गई है। लेकिन अब तक यह सुविधा केवल एनसीसी के पुरुष कैडेटों को दी जाती थी। वायुसेना अधिकारी ने कहा कि समानता सुनिश्चित करने के क्रम में हमने एनसीसी की महिला कैडेटों के लिए भी विशेष प्रवेश रास्ता खोला है। अब उन्हें वायुसेना की उड़ान शाखा की भर्ती में एनसीसी वायुसेना विंग के पुरुषों के समान अवसर मिलेगा।
विप्रो को मिली धमकी, 500 करोड़ लाओ वर्ना ऑफिस पर कर देंगे जहर की बारिश
महिलाओं की भागीदारी है कम
भारतीय सेना में महिलाओं की संख्या बहुत कम है। वायुसेना में सबसे अधिक 1,350 महिला अधिकारी हैं जबकि थलसेना में 1,300 और नौसेना में 450 महिला अधिकारी हैं। करीब 13 लाख भारतीय सैनिकों में 59,400 अधिकारी हैं।

National News inextlive from India News Desk

 

विप्रो को मिली धमकी, 500 करोड़ लाओ वर्ना ऑफिस पर कर देंगे जहर की बारिश

National News inextlive from India News Desk