पाकिस्तान को दे सकेगा मात
खबरों की मानें, तो तेजस में बदलाव होने के बाद यह पाकिस्तान के जेएफ-17 थंडर प्लेन को तबाह कर सकता है। तेजस को भारत ने खुद ही तैयार किया था, लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया जा रहा है जिससे इसकी ताकत दोगुनी हो जाएगी। यह हिंदुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा विकसित वन सीटर, एक जेट इंजन वाला और कई खूबियों वाला हल्का युद्धक विमान है। आपको बता दें कि विमान का आधिकारिक नाम तेजस 4 मई 2003 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने रखा था। यह विमान मिग-21 को रिप्लेस करेगा।

क्या-क्या होंगे बदलाव
तेजस को AESA (एक्टिव इलेक्ट्रानिकली स्कैन्ड एरे) रडार के साथ जोड़ा जाएगा। इसके अलावा यह अब हवा में ईंधन भरने में भी सक्षम होगा। इसमें लंबी दूरी की बीवीआर (बियांड विजुअल रेंज) मिसाइस को जोड़ा जाएगा। यही नहीं दुश्मनों के रडार और मिसाइल को जैम करने के लिए तेजस एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्टम से लैस होगा। बदलाव होते ही इसमें 1 घंटे के भीतर उडान भरने और उतर सकने की क्षमता आ जाएगी।

अभी का तेजस
(1) मैक्सिमम स्पीड: 1920 km/h    
(2) एक बार में रेंज: 850 km
(3) मिसाइलें: 2 क्लोज कॉम्बैट, 2 लॉन्ग रेंज मिसाइलें
(4) कीमत: करीब 200 करोड़ रुपए
(5) भार: 5,680 किग्रा गोला-बारूद के साथ
(6) सुपरसोनिक रफ्तार: 1.8 मेक

बदलाव के बाद तेजस

(1) मैक्सिमम स्पीड: 2200 km/h
(2) एक बार में रेंज: 3200 km
(3) मिसाइलें: 8 एयर टु एयर, एयर टु सरफेस क्रूज मिसाइलें
(4) कीमत: 300 करोड़ रुपए 

inextlive from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk