इंडिया
भारत चैंपियंस ट्रॉफी का मौजूदा चैंपियंन है। आईपीएल में सभी भारतीय खिलाडि़यों ने शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अच्छा परफॉर्म करेगी। तैयारी के लिए वो यहां कुछ प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे। टीम के पास बैटिंग में कई अच्छे नाम हैं। लेकिन उनकी बॉलिंग में वैसा अटैक नहीं जैसा दूसरी टीमों के पास है। भारतीय बॉलर्स किसी भी कंडीशन में विकेट निकालने में सक्षम हैं।
इन 4 टीमों में है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का दम

साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका एक मजबूत टीम है। डेल स्टेन के बिना भी साउथ अफ्रीका टीम के पास अच्छा पेस अटैक है। उनके पास एबी डिविलियर्स, क्विंटन डि कॉक जैसे दिग्गज बैट्समैन हैं। इस टीम को नॉकआउट स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाने के अपने सिलसिले को तोड़ना होगा।
इन 4 टीमों में है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का दम

इंग्लैड

2015 के वनडे वर्ल्ड कप में टीम पहले राउंड में ही बाहर हो गई थी। तब से अबतक इंग्लिश टीम में काफी बदलाव आ चुका है। उन्हें अपने होम ग्राउंड पर खेलने का भी फायदा मिलेगा। इंग्लैंड ने आज तक 50 ओवर का कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है। चैम्पियंस ट्रॉफी उनके लिए बढ़िया मौका है।
इन 4 टीमों में है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का दम

ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ कह चुके हैं कि चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद प्लेयर्स सैलरी मैटर पर बोर्ड के सामने अपनी बात रख सकते हैं। ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट बोर्ड और प्लेयर्स के बीच सैलरी विवाद चल रहा हो लेकिन टीम इससे और एकजुट हो गई है।
इन 4 टीमों में है चैंपियंस ट्रॉफी का सेमीफाइनल खेलने का दम

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk