-बालू माफियाओं के कारण पंकज राज पर सख्ती

-पतंगोत्सव में नौका दुर्घटना में भी लापरवाही के गंभीर आरोप

PATNA: भारतीय पुलिस सेवा के वर्ष ख्00म् बैच के अधिकारी व सारण पूर्व एसपी पंकज कुमार राज पर बालू माफियाओं से सेटिंग के आरोप में विभागीय कार्रवाई के तहत द्वितीय कारण पृच्छा जारी करने का निर्णय लिया गया है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गृह विभाग उनके द्वारा दिए गए तर्कों से संतुष्ट नहीं है। सूत्रों की माने तो पंकज के सारण एसपी रहते हुए वहां बालू के अवैध खनन और परिवहन का धंधा जोरों पर था। बालू माफिया को संरक्षण देने के आरोप में पंकज के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ?यूरो भी जांच कर रहा है। इतना ही नहीं क्ब् जनवरी को सोनपुर दियारा में पतंगोत्सव के दौरान गंगा नदी में हुई भीषण नौका दुर्घटना में लापरवाही बरतने का भी आरोप है उनपर लगा है।

होते गंभीर तो नहीं जाती जान

क्ब् जनवरी को सोनपुर दियारा में पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित पतंगोत्सव को लेकर सारण के तत्कालीन एसपी पूर्व में अलर्ट रहे होते तो पर्यटकों की जान बच सकती थी। गंगा नदी में हुई भीषण नौका दुर्घटना में आईपीएस की लापरवाही के गंभीर आरोप लगे। इस घटना में ख्ब् लोगों की जान गई थी, जिसमें अधिकतर बच्चे व महिलाएं थीं। वर्ष ख्00म् बैच के इस आइपीएस अधिकारी को इन आरोपों के कारण पिछले नौ महीनों से राज्य पुलिस मुख्यालय में पदस्थापना की प्रतीक्षा में रखा गया है।