किसने चुनी ये टीम
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को आइसीसी विश्व ट्वेंटी-20 इलेवन का कप्तान बनाया गया है, टीम में अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी जगह मिली है। चुनिंदा पूर्व क्रिकेटर्स और कमेंटेटर्स के ग्रुप ने टी-20 विश्व कप में क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के आधार पर पुरुष तथा महिला टीम का चयन किया। कोहली ने 136.50 के शानदार औसत से 273 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 146.77 रहा। इस टूर्नामेंट में उन्होंने तीन अर्द्धशतकीय पारियां खेली। उन्हें टी-20 विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वैसे आपको बता दें कि विराट कोहली आइसीसी ट्वेंटी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। इसी प्रकार टीम रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर वन पर काबिज है।

भारत के दो खिलाड़ी
भारत के दो खिलाड़ियों के अलावा टीम में उपविजेता इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों (जेसन रॉय, जो रूट, जोस बटलर, डेविड विली) और विजेता वेस्टइंडीज के दो खिलाड़ियों (आंद्रे रसेल, सैमुअल बद्री) को जगह दी गई है। टीम में पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी जगह नहीं बना पाया।

टीम : जेसन रॉय (इंग्लैंड), क्विंटन डी कॉक (द. अफ्रीका, विकेटकीपर), विराट कोहली (भारत, कप्तान), जो रूट (इंग्लैंड), जोस बटलर (इंग्लैंड), शेन वॉटसन (ऑस्ट्रेलिया), आंद्रे रसेल (वेस्टइंडीज), मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), डेविड विली (इंग्लैंड), सैमुअल बद्री (वेस्टइंडीज), आशीष नेहरा (भारत)। 12वां खिलाड़ी : मुस्ताफिजुर रहमान (बांग्लादेश)।

inextlive from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk