एक दूसरे पर भारी पड़े

जी हां आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के तहत इंग्लैंड के बर्मिंघम में 4 जून को होने वाला मुकाबला बेहद खास है। इस दिन के मुकाबले को लेकर पाकिस्तान और भारतीय क्रिकेट दोनों ही टीमों के कप्तान जीत की दावेदारी रहे हैं। हालांकि अब तक इन दोनों के बीच हुए मुकाबलों पर नजर डाले तो दोनों ही क्रिकेट के किसी न किसी प्रारूप में एक दूसरे पर भारी पड़ी हैं। एक ओर वर्ल्ड कप हो या फिर टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को मुंह की खानी पड़ी।

वर्ल्ड कप हो या फिर टी-20

इन दोनों में ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम कठिन प्रयासों के बाद भी नहीं टिक पाया। वह अब तक भारत के सामने कई बार हार चुका है। टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 6 मैच खेले जिसमें सभी में भारत ने जीत हासिल की। वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में इन दोनों के बीच 4 मैच हुए। जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को चारों में हराया है। इनमें साल 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप में टाई हुआ मैच भी शामिल है। जिसमें भारत बॉल-आउट में जीत गया था।

सिर्फ एक बार भारत जीत सका

वहीं दूसरी ओर अगर अब चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर डालें तो इसमें पाक टीम भारत पर भारी पड़ी है। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाक अब तक तीन बार एक दूसरे का मुकाबला करने उतर चुके हैं। जिसमें भारत को दो बार हारना पड़ा। पाकिस्तान और भारत पहले 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने उतरे थे। जिसमें पाक ने 3 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं उसके बाद 2009 में पाकिस्तान ने भारत को 54 रनो से पटकनी दी थी। इसके बाद 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने जीत हासिल की थी।

चैंपियंस ट्रॉफी की इन 8 क्रिकेट टीमों की ये 9 बातें जरूर पढ़ लें क्रिकेट फैंस, मैच का मजा होगा दोगुना

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk