कंगारुओं को मचानी होगी उछल-कूद

वर्ल्ड कप 2015 का 26वां मैच पूल ए की टीमों अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए काफी इंपार्टेंट बन गया है. जहां एक ओर ऑस्ट्रेलिया अपनी साख बचाने उतरेगी, तो वहीं अफगानिस्तान लड़कर मैच जीतना चाहेगी. पूल ए में ऑस्ट्रेलिया की स्थिति कुछ अच्छी नहीं है, वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है, जबकि अफगानिस्तान की टीम 5वें नंबर पर है. अब ऐसे में आस्ट्रेलिया के लिए यह मैच सामान्य नहीं है, कंगारुओं को हर हाल में यह मैच जीतकर अंक तालिका में खुद को ऊपर लाना होगा. अफगानिस्तान की बात करें, तो इस बार उन्होंने दिखा दिया कि वह सिर्फ मैच खेलने के अलावा जीतना भी जानते हैं. एक नजर में तो यह मुकाबला आस्ट्रेलिया के फेवर में जाता दिख रहा है, लेकिन कंगारु अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे.

खुद पर रखना होगा भरोसा

ऑस्ट्रेलियन टीम की मौजूदा फार्म को देखते हुए इस मैच का अंदाजा पहले से नहीं लगाया जा सकता. आस्ट्रेलिया ने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के अगेंस्ट बहुत ही खराब बैटिंग की थी. हालांकि यह मुकाबला अफगानिस्तान जैसी कमजोर टीम के साथ होना है तो अब ऐसे में आस्ट्रेलियाई बैट्समैन अपनी फॉर्म में वापस आ सकते हैं. वहीं कंगारू टीम की बल्लेबाजी पहले से भी ज्यादा मजबूत हो गई है. जहां तक पेस अटैक की बात है तो ऑस्ट्रेलिया अपने कमजोर प्रतिद्वंद्वी पर किसी तरह का रहम दिखाने में मूड नहीं लगता है. वह मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिशेल जॉनसन के अलावा चौथे फॉस्ट बॉलर पैट कमिन्स को भी इस मैच में उतार सकता है. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पहली गेंद पर आउट होने वाले शेन वॉटसन पर बल्लेबाजी में भी बेहतर प्रदर्शन करने का दबाव है.

अफगानियों को लगा जीत का स्वाद

स्कॉटलैंड के अगेंस्ट 1 विकेट से मैच जीतकर अफगानिस्तान प्लेयर्स का हौसला काफी बढ़ गया होगा. वर्ल्ड कप मैचों में एक जीत भी खिलाडि़यों की मानसिक स्थिति को बदल सकती है. अब ऐसे में जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलना है तो अफगानियों को अपना पूरा एक्सपीरियंस इस मैच में लगाना होगा. इस मैच में टीम के प्लेयर्स अपना बेस्ट देने की कोशिश तो करेंगे ही साथ ही एक अच्छा मैच बनाने की भी कोशिश करेंगे. फिलहाल अफगानिस्तान की पूरी टीम अपने कैप्टन मोहम्मद नबी पर डिपेंड है. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुये अफफानिस्तान के बैट्समैनों को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और विकेट थ्रो करके चले गये. अब ऐसे में उन्हें क्रीज पर जमे रहने की प्रैक्टिस करनी चाहिये ताकि एक बड़ी इनिंग खेल सकें. इसके अलावा बॉलर्स को भी अच्छा प्रदर्शन करते हुये टीम को सपोर्ट करने की कोशिश करनी होगी.

Head to Head

Matches played : 1

Won by Australia : 1

Won by Afghanistan : 0

Tie / NR / Abandon : 0

Report By : Abhishek Tiwari

abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

Technology News inextlive from Technology News Desk