विलियमसन ने छक्के ने अंत किया
आज वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड आमने सामने रहीं. ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इन दोनों मेजबान टीमों के बीच जबदस्त रोमांचक जंग होने की उम्मीद थी लेकिन न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने कहर ढाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी पारी महज 151 रनों में समेट दी. इसके बाद जवाब में उतरी न्यूजीलैंड टीम के विलियमसन ने छक्के के साथ मैच के रोमांच का अंत किया. इस दौरान विलियमसन ने अपनी 42 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. वहीं मैक्कुलम ने 24 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाये. मार्टिन गुप्टिल (11) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 23 गेंदों पर 40 रनों की साझेदारी की. इसके बाद विलियमसन ने मैक्कुलम के साथ दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े. मैक्कुलम 78 के कुल योग पर पवेलियन लौट गये. वहीं रॉस टेलर ने (1), ग्रांट इलियट (0) मिशेल स्टार्क (28-6), एंडरसन ने 42 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. इस दौरान ल्यूक रोंची (6), डेनियल विटोरी (2) 145 के कुल योग चले गये. आखिरी दौर में एडम मिलने (0) और टिम साउदी (0) भी लौट गये. आगे की दो गेंद बाउल्ट (नाबाद 0) झेलने में सफल रहे. वहीं 24वें ओवर की पहली गेंद लेकर कुमिंस आए और विलियमसन ने छक्के के साथ कीवी टीम को जीत दिला दी.

पहले बल्लेबाजी करने का फैसला
ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में महज 151 रन ही बना सकी. इस दौरान न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बॉल्ट ने कहर ढाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट झटके. ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका ऐरोन फिंच के आउट होने पर लगा. ऐरोन फिंच 14 रन बनाकर टिम साउदी की गेंद पर पवेलियन लौट गये. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर (34) ने शेन वॉटसन (23) के साथ 50 रनों की साझेदारी की. इसके बाद आस्ट्रेलिया को एक बार फिर तगड़ा झटका लगा. इस बार ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 गेंदों पर अपने विकेट गंवाए. वॉटसन के बाद अगले ओवर में वॉर्नर भी पवेलियन लौट गये. इसके बाद एम क्लार्क (12) और स्िमथ (4) रन पर आउट हो गये. पारी संभालने आये जी मैक्सवेल (1) और एम मार्स बिना खाता खोले ही लौट गये. एम जानसन (1) और एम स्टार्क भी (0) पर ही आउट हो गये. आस्ट्रेलियाई टीम की पारी को संभाला बी हेडिन ने. हेडिन ने कुल (43) रन बनाये. वहीं पी कमिंस (12) रन बनाकर नाबाद लौटे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk