एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकते हैं प्रोटीज
वर्ल्ड कप 2015 काफी अलग है. इसमें कई ऐसी चीजें देखने को मिलीं, जो पहले कभी नहीं हुई. जितनी छोटी और कमजोर टीमें है, वह इस बार मैच जीतने के लिए खेल रही हैं जिसमें कि आयरलैंड भी शामिल है. अभी तक हम इन टीमों को सिर्फ फॉर्मेलिटी के रूप में खेलते देखते थे, लेकिन अबकी बार यह टीमें विरोधियों को बराबरी की टक्कर दे रही हैं. आयरलैंड की टीम अभी तक इस टूर्नामेंट में कोई मैच नहीं हारी है. अब ऐसे में साउथ अफ्रीका यह मैच हल्के में नहीं ले सकता. वर्ल्ड कप रिकॉर्ड की बात करें, तो इन दोनों का 2 बार आमना-सामना हो चुका है जिसमें कि साउथ अफ्रीका को ही जीत मिली है. हालांकि यह सिर्फ एक रिकॉर्ड है और रिकॉर्ड टूटने में देर नहीं लगती. आयरलैंड के खिलाड़ी कभी भी मैच को पलट सकते हैं. फिलहाल यह मैच बराबरी का नजर आता है, लेकिन प्रोटीज को अपने एक्सपीरियंस का फायदा मिल सकता है.

डिविलियर्स हैं रिकॉर्ड तोड़ने में माहिर

साउथ अफ्रीका के लिए सबसे खुशी की बात डिविलियर्स की फॉर्म वापसी है. एबी डिबिलयर्स ऐसे बैट्समैन हैं जो किसी भी टीम की धज्जियां उधेड़ सकते हैं. वेस्टइंडीज के अगेंस्ट उनकी तेजतर्रार पारी का नमूना हम सभी देख चुके हैं. अब ऐसे में वह क्रीज पर जम गये तो, मैच अकेले दम पर जीता सकते हैं. जबकि फाफ-डु-प्लेसिस, जेपी डुमिनि और डेविड मिलर जैसे बिग हिटर किसी भी बॉलर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ने में माहिर हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर अगर डेल स्टेन जैसा बॉलर बॉलिंग करता है, तो इसका रिजल्ट साफ देखा जा सकता है. साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बॉलर्स में शुमार डेल स्टेन आयरलैंड के खिलाफ काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. साथ ही वेन पर्नेल और वर्नोन फिलेंडर भी घातक साबित हो सकते हैं. हालांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका का पलड़ा भारी दिख रहा है.

आयरलैंड को अपनी बैटिंग पर भरोसा
इस मैच में आयरलैंड की बैटिंग उसकी सबसे मजबूत कड़ी है. इस टीम में पॉल स्टर्लिंग और एड जोएस जैसे शानदार प्लेयर हैं, जोकि टीम को एक बेहतरीन शुरुआत दे सकते हैं. इसके अलावा टीम के सबसे घातक बैट्समैन नील ओ ब्रायन भी एक अच्छी पारी खेलकर मैच का रुख बदल सकते हैं. वहीं टीम के कैप्टन विलियम पोर्टरफील्ड भी अच्छी बैटिंग करने में माहिर हैं. फिलहाल ओवरऑल नजर डालें तो आयरलैंड टीम की बैटिंग उसका सबसे बड़ा हथियार है. अब अगर इन बैट्समैनों की यही फॉर्म जारी रही, तो प्रोटीज के सामने एक बड़ा टारगेट खड़ा हो सकता है. इसके अलावा रन चेज करने के मामले में भी आयरलैंड के बैट्समैन बड़े-बड़े शॉट खेलकर मैच जल्दी खत्म कर सकते हैं. इसके अलावा टीम की बॉलिंग पर बात करें, तो यह अभी एवरेज है. टीम के बॉलर्स को इस मैच में अपने प्रदर्शन पर कुछ सुधार करना होगा.


Head to Head

Matches played : 3
Won by Ireland : 0
Won by South Africa : 3
Tie / NR / Abandon : 0

Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk