शुरुआत का फैसला ही था गलत
मैच के शुरू होते ही यूएई की टीम ने टॉस जीता, लेकिन यहां इस टीम ने हर टीम से जरा हटकर फैसला लिया. टीम ने टॉस जीतते हुए पहले फील्डिंग करने को चुना. पाकिस्तान की पारी पर गौर करें तो मैच शुरू होते ही बैटिंग करते हुए महज 12 बॉल्स पर नासिर जमशेद सिर्फ 4 रन बनाकर ही आउट हो गए. पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा हारिस सोहेल के रूप में. वह 83 गेंद पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद पाक ने अपना तीसरा विकेट खोया अहमद शहजाद के रूप में. उन्होंने 105 बॉल पर 93 रन का योगदान दिया. इनके बाद 45 रन का योगदान देते हुए शोएब मकसूद भी बैक टू पवेलियन हो गए. बैटिंग करने उतरे टीम के कप्तान मिस्बाउल हक 65 रन बनाकर आउट हुए. उनके कुछ ही देर बाद उमर अकमल भी 19 रन बनाकर आउट हो गए. गौरतलब है कि यूएई के कप्तान मोहम्मद तारिक ने टॉस्ा जीतते हुए पाकिस्तान के खिलाफ पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था.

कैसी रही UAE की पारी
यह यूएई की लगातार चौथी हार हुई है. यूएई की ओर से शैमन अनवर ने अब तक सबसे अधिक 62 रन बनाए. शैमन ने 88 गेंदों पर चार चौके और दो छक्के लगाए. खुर्रम खान ने 43 और स्वप्निल पाटिल ने 36 रनों का योगदान दिया. खान ने 54 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का भी जड़ा. स्वपनिल पाटिल ने 68 गेंदों की पारी में दो चौके जड़े. इसके अलावा निचले क्रम पर अमजद जावेद ने 33 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 40 रन बनाए. इसके अलावा विकेट पर गौर करें तो UAE की टीम ने अपना सबसे पहला विकेट अहमद शहजाद के रूप में गंवाया. उनके बाद दूसरा विकेट गिरा ए आर बेरेंगर के रूप में. इनके बाद कृष्णा चंद्रन बैक टू पवेलियन हुए. फिर नंबर आया खुर्रम खान का और उसके बाद मैदान से सरके शैमन अनवर. इनके बाद एसपी पाटिल आउट हुए और फिर रोहन मुस्तफा हारे. टीम ने अपना आखिरी विकेट अमजद जावेद के रूप में खोया.        

पाक टीम का जीतना था बेहद जरूरी
दोनों ही टीमों की ओर से पिछले मैचों को देखते हुए कुछ भी बदलाव नहीं किया गया था. दोनों ही टीमों में वही खिलाड़ी आज भी मैच में मैदान पर नजर आ रहे थे, जो इससे पहले जिम्बाब्वे को हराने वाली पाकिस्तान टीम में और भारत से हारी UAE की टीम में थे. यहां आगे क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान के लिए आज की जीत बेहद जरूरी थी. अगर पाक टीम आज जीत का झंडा नहीं लहराती, तो उसके लिए एक बड़ी हार साबित हो सकती थी.  

क्या कहना था पाक टीम के कप्तान का
वैसे पाकिस्तान टीम को अपने इस मैच में खिलाड़ी मिस्बाउल-हक से काफी उम्मींदें हैं. देखना यह है कि वह अपने देश की उम्मींदों को कहां तक पूरा करते हैं. मंगलवार को अपने एक बयान में मिस्बाउल-हक कहते हैं, 'हमने अपने कई मैच UAE में खेले हैं. इसलिए आप इसको हमारा घर भी कह सकते हैं और बीते चार सालों में हमने जो कुछ भी किया और जो कुछ भी पाया वह सब UAE के ही कारण है.' उनका कहना है कि यही बात पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा और उसके लिए बेहद अहम है. वहीं मैच की हालिया स्थिति को देखते हुए लगता है पाक के बैट्समैन मिस्बाउल हक की बात को नकार ही देंगे.  

टीम एक नजर में :

पाकिस्तान की टीम : नासिर जमशेद, अहमद शहजाद, हासिर सोहेल, मिस्बाउल-हक (कप्तान), सोएब मकसूद, उमर अकमल, शाहिद अफरीदी, वहाब रियाज़, सोहेल खान, राहत अली, मोहम्मद इरफान.  

UAE की टीम: अमजद अली, आंद्री, कृष्णा चंद्रन, खुर्रम खान, शाईमन अनवर, स्वपनिल पाटिल, रोहन मुस्तफा, अमजद जावेद, मोहम्मद नावेद, मोहम्मद ताकिर (कप्तान), मंजुला गुरुग.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk