पाक को काफी राहत मिली
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम ग्रुप बी में है. उसके साथ भारत, दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, वेस्टइंडीज, जिम्बाव्बे और यूएई भी है. जिससे साफ है कि इन दिनों पाक टीम अपने सबसे बुरे दौर में है, लेकिन आज जिम्बाब्वे को हराकर पाक को काफी राहत मिली है. आज पाक टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान पाक ने जिम्बाब्वे के सामने 236 रनों का स्कोर रखा. जिसके जवाब में उतरी जिम्बाब्वे 49.4 ओवर 215 रन ही बना सकी. पाक के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने लगातार दो विकेट लेकर अपनी टीम को राहत दिलाई. इससे पहले इरफान ने दोबारा गेंदबाजी संभालते ही अपनी टीम को एक और सफलता दिलाते हुए अपने खाते में 4 विकेट डाल लिए. जब‌कि इससे पहले भी वह तीनों विकेट ले चुके है. इसके बाद पाक टीम को पांचवीं सफलता राहत अली ने दिलाई. उन्होंने क्रीज पर काफी समय से जमे सीन विलियम्स (33) को आउट किया. वाहेब रियाज ने टीम को चौथी सफलता दिलाई. जिम्बाव्बे के दांए हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर 50 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले तीसरे विकेट के लिए जिम्बाव्बे के बल्लेबाजों ने 52 रन जोड़े. शुरूआती दो सफलता भी इरफान को ही मिली.

दूसरा झटका 4 रन के स्कोर पर
हालांकि शुरू में पाक की हालत थोड़ी खराब दिखी, लेकिन उसने आज जीत हासिल कर ली. शुरुआती दौर में ही उसके दो विकेट बिना कुछ शानदार किये पवेलियन लौट गये. पाकिस्तान टीम को दूसरा झटका 4 रन के स्कोर पर लगा. जब कि नासिर जमशेद (1) के बाद दूसरे ओपनर अहमद शहजाद (0) भी आउट हो गये. हालांकि इसके बाद मिसबाह और सोहेल पारी संभालने आये हैं. पाक टीम के कप्तान मिसबाह उल हक (73) को छोड़ दे तो उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज जिम्बाव्बे के गेंदबाजों को छका नहीं पाया. उमर अकमल और हरीश सोहेल ने कुछ देर मिसबाह का साथ जरूर निभाया. इसके अलावा वाहेब रियाज ने आखिर में बड़ी हिट से टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. वहीं जिम्बाव्बे की ओर से सबसे सफल फिरकी गेंदबाज सीन विलियम्स रहे. जो 10 ओवरों में 48 रन देकर पाक टीम के दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk