क्या रिकॉर्ड को रख पाएंगे कायम
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच वर्ल्ड कप में अभी तक 5 बार मुकाबला हो चुका है. जिसमें कि 4 मैचों में पाक को जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रा रहा है. अब ऐसे में यह कहा जा सकता है कि वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान को हार का सामना नहीं करना पड़ा. इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान यह रिकॉर्ड कायम रख पाता है कि नहीं यह तो निश्चित नहीं है, लेकिन पाक फैंस को टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जरूर होगी. वहीं जिंबाब्वे ने इस टूर्नामेंट में एक जीत दर्ज कर ली है. जिसके चलते वह अपने प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश करेंगे.

जिंबाब्वे कर सकती है उलटफेर
जिंबाब्वे टीम को यह मैच जीतने के लिये एकजुटता दिखानी होगी. टीम में ऐसा कोई प्लेयर नहीं है, जो अकेले दम पर टीम को जीत का स्वाद चखाये. अब ऐसे में टीम को अच्छी तरह से प्लॉनिंग करके मौकों को भुनाना होगा. टीम के सबसे अनुभवी प्लेयर एल्टन चिगुंबरा को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और इस मैच में अहम योगदान देना होगा. इसके अलावा अन्य बैट्समैनों को भी अपने-अपने टैलेंट का प्रदर्शन करके टीम की जीत में हिस्सा बनना होगा. वहीं टीम के बॉलर्स को भी कुछ न कुछ जादू दिखाकर मैच का पासा पलटना चाहिये. सबसे पहला शिकार शाहिद अफरीदी हों, तो ज्यादा सही है. क्योंकि पाकिस्तान के खिलाड़ी इस समय भूखे शेर की तरह हैं और ऐसे में अगर अफरीदी का बल्ला चल गया तो बॉलर्स की धज्जियां उड़ना तय है.

पाकिस्तान को बनाना होगा गेम प्लॉन
इंडिया के अगेंस्ट 300 रन के टारगेट के सामने 103 रन पर 5 विकेट खो चुकी पाकिस्तानी टीम को इस बार गेम प्लॉन करना होगा. पाक के धुरंधर बल्लेबाज शाहिद आफरीदी को अपने हवाई शॉट पर काबू रखना होगा, ताकि टीम एक अच्छा स्कोर बना सके या चेज कर सके. इसके अलावा टीम के कैप्टन मिस्बाह उल हक को अपना बैटिंग क्रम चेंज कर देना चाहिए. जिसके चलते वह टीम को संभाल सकने में सफल हो सकें. गेंदबाजी में भी भले ही अंतिम ओवर्स में टीम इंडिया के विकेट अचानक गिरे हों, लेकिन पाकिस्तानी गेंदबाज प्रभावी दिखाई देने के बजाय अधिकतर समय फुलटॉस गेंद ही फेंकते रहे. ये बात कोच वकार युनूस को जरूर सोचनी होगी. स्पिन की बात करें, तो पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाजों यानि शाहिद आफरीदी और हैरिस सोहेल को गेंद स्पिन करानी होगी और विकेट निकालने होंगे.


Head to Head
Matches played : 47
Won by Pakistan : 42
Won by Zimbabwe : 3
Tie / NR / Abandon : 2

Report By : Abhishek Tiwari
abhishek.tiwari@inext.co.in

Hindi News from Cricket News Desk

 

Technology News inextlive from Technology News Desk