और बन गए कई रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के सबसे बेहतरीन बैट्समैनों में शुमार एबी डिबिलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बल्ले से खूब धमाल मचाया. जिस टाइम साउथ अफ्रीका की टीम संघर्ष कर रही थी, उसी दौरान एबी डिबिलियर्स ने टीम को संभाला और एक बड़ी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान डिबिलियर्स ने छक्कों और चौकों की बरसात सी कर दी. 162 रनों की आतिशी पारी में डिबिलियर्स ने 17 चौके और 8 छक्के मारे. जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 408 रन पहुंच गया.

(1) एबी डिबिलियर्स ने 66 गेंदो में 162 रनों की पारी खेली. इस इनिंग के साथ ही डिबिलियर्स वनडे क्रिकेट हिस्ट्री में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले बैट्समैन बन गए हैं.

(2) साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 408 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह अभी तक का सबसे बड़ा स्कोर है.

(3) वर्ल्उ कप मैचो में साउथ अफ्रीका की टीम ने दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया है. इससे पहले इंडिया ने बरमूडा के खिलाफ 413 रन बनाए थे, जो सबसे टॉप पर है.

(4) डिविलियिर्स ने वेस्टइंडीज बॉलर होल्डर के अगेंस्ट 48वें ओवर में 34 रन ठोक डाले, जोकि वर्ल्ड कप का दूसरा सबसे मंहगा ओवर है.

(5) साउथ अफ्रीका की टीम ने आखिरी 5 ओवरों में 96 रन जोड़ डाले. जबकि पहले 14.2 ओवर में सिर्फ 50 रन बने थे.

(6) डिविलियर्स वर्ल्ड कप में 4 या उससे अधिक शतक लगाने वाले 6वें बैट्समैन बन गए हैं. सबसे अधिक शतक भारत के सचिन तेंदुलकर (6) के नाम हैं जबकि रिकी पोंटिंग ने 5 शतक लगाए हैं. वहीं  डिविलियर्स, सौरव गांगुली, मार्क वॉ और माहेला जयवर्दने ने अब तक चार-चार शतक लगाए हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk