नंबर 1 पोजीशन से 17 कदम दूर

मॉर्डन क्रिकेट के बेस्ट बल्लेबाज माने जाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ताजा टेस्ट रैकिंग में दूसरे नंबर पर हैं। विराट को 912 अंक मिले हैं और वह पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ से सिर्फ 17 अंक पीछे हैं। हालांकि विराट के पास इस सीजन में स्मिथ से आगे निकलने का मौका होगा, क्योंकि स्टीव स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग में दोषी पाए जाने के बाद एक साल का बैन लगा दिया गया है।

टेस्ट में और करनी होगी मेहनत

विराट कोहली ने अभी तक 66 टेस्ट खेले हैं जिसमें उनके नाम 53.40 की औसत से 5554 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 16 अर्धशतक भी निकले। हालांकि नंबर वन की पोजीशन हासिल करने के लिए विराट को थोड़ी और मेहनत करनी होगी। यह तो अच्छा हुआ कि स्मिथ एक साल तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। वरना वह और आगे निकल जाते, फिर कोहली का वहां पहुंचना मुश्किल हो जाता। स्मिथ हर मामले में टेस्ट में कोहली से बेहतर ही हैं। स्मिथ ने 64 मैच खेलकर 61.37 की औसत से 6199 रन बनाए हैं, जिसमें 23 शतक और 24 अर्धशतक शामिल है।

टॉप 10 में दो भारतीय हैं शामिल

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की 10 बेस्ट टेस्ट बैट्समैन की लिस्ट में दो भारतीयों का नाम है। विराट के अलावा चेतेश्वर पुजारा भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। पुजारा को 810 अंक मिले हैं और वह सातवें नंबर पर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के होनहार ओपनर बल्लेबाज एडन मार्करम को इस लिस्ट में 9वां स्थान मिला है। हैरानी की बात यह है कि मार्करम को टेस्ट डेब्यू किए अभी एक साल ही हुआ है और उन्होंने शानदान प्रदर्शन कर 10 बेस्ट टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में जगह बना ली।

ये है बल्लेबाजों की टॉप 10 लिस्ट :

1. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - 929

2. विराट कोहली (भारत) - 912

3. जो रूट (इंग्लैंड) - 867

4. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड) - 847

5. डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया) - 820

6. एबी डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका) - 813

7. चेतेश्वर पुजारा (भारत) - 810

8. डीन एल्गर (साउथ अफ्रीका) - 784

9. एडन मार्करम (साउथ अफ्रीका) - 759

10. अजहर अली (पाकिस्तान) - 755

Cricket News inextlive from Cricket News Desk