अफरीदी ने किया भारतीय झंडे का सम्मान
दरअसल, सेंट मोरित्ज़ में खेले गए आइस क्रिकेट का दूसरा मैच खत्म होने के बाद पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी दर्शकों के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान उन्होंने भारतीय तिरंगे का सम्मान करते हुए एक भारतीय दर्शक के साथ भी सेल्फी ली। इस तस्वीर को देखने के बाद सभी भारतीयों का इस क्रिकेटर के प्रति उत्साह बढ़ जायेगा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जब अफरीदी स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरित्ज़ में खेल समाप्त करने के बाद दर्शकों के साथ सेल्फी ले रहे थे, तब उनका एक वीडियो भी बनाया गया। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि जब एक भारतीय दर्शक ने अफरीदी से उनका ऑटोग्राफ मांगा, तो उन्होंने तुरंत तिरंगे का सम्मान करते हुए उस दर्शक के साथ एक फोटो खिचवाई। बता दें कि उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

स्विट्जरलैंड में मुकाबला
गौरतलब है कि स्विट्ज़रलैंड के सेंट मोरित्ज़ में आइस क्रिकेट खेल का आयोजन किया गया है, जिसमें दुनिया भर के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है। आइस क्रिकेट में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों में ही अफरीदी की कप्तानी वाली टीम विजेता रही है। बता दें कि इस प्रतियोगिता में भारत के बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग, ज़हीर खान, शोएब अख्तर, एंड्रू साइमंड्स, माइकल हसी, लसिथ मलिंगा, जयवर्धने, स्मिथ और अब्दुल रज्जाक जैसे बड़े खिलाड़ियों ने भाग लिया है।

अपनी दमदार पारी के बाद बोले सहवाग, 'हथियार छोड़े जरूर हैं पर चलाना नहीं भूला’

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk