- लेसा प्रशासन ने लगाया आइस फैक्ट्री पर सबसे बड़ा जुर्माना, एफआईआर दर्ज

LUCKNOW: बिजली चोरी के मामले में लेसा ने इस साल की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आइस फैक्ट्री पर 53 लाख 83 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। फैक्ट्री के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है। लेसा के चीफ इंजीनियर एसके वर्मा ने बताया कि जीतेंद्र ओझा की मे। लखनऊ आइस फैक्ट्री कनेक्शन संख्या 3757577583 के यहां मार्च 2016 में 165 केवीए भार स्वीकृत किया गया था, लेकिन चेंकिंग में पाया गया गया कि मीटर में जाने से पहले ही तार को बारीक तार से शॉर्ट कर दिया गया। जिससे मीटर में पहुंचने वाले करेंट की मात्रा बहुत कम हो गई थी। मौके पर बिजली चोरी पकड़े जाने पर सभी 6 तारों को निकाल कर उसी अवस्था में सील कर दिया गया। मामले में बंथरा थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। बिजली चोरी के लिए उपभोक्ता के खिलाफ 53.83 लाख का जुर्माना लगाया गया है।

चोरी की बिजली से खड़ी कर रहे थे बुनियाद

एक अन्य मामले में अपट्रान खंड में बिना कनेक्शन लिए ही मकान बनाने का मामला सामने आया। लेसा चीफ ने बताया कि मकान की नींव ही चोरी की बिजली से बन रही थी। जिसके बाद उपभोक्ता सलीम के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना लगाया, जिसे उपभोक्ता ने तुरंत जमा कर दिया। दूसरी ओर राजाजीपुरम में अवर अभियंता संदीप सिंह ने मकान संख्या सी-5512 में 5.2 किलोवाटा कामर्शियल बिजली चोरी पकड़ी। जिसके लिए थाना राजाजीपुरम में आर्यन पुत्र अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई। आर्यन इस भवन में किराएदार हैं।