पायरेट पार्टी को मिले 21 परसेंट वोट
आइसलैंड में अभी पिछले हफ्ते हुए चुनाव में 'पायरेट पार्टी' को 21 परसेंट वोट मिले हैं। ऐसे में इस लूटेरों की पार्टी ने यहां की राजनीति को अलग दिशा दे दी है। आइसलैंड के लोगों ने भ्रष्टाचार सरकार को जड़ से उखाड़ देने का फैसला ले लिया है। शायद यही वजह है कि अभी तीन साल पुरानी 'पायरेट पार्टी' के वोटर्स की संख्या बढ़ गई है।

भ्रष्‍टाचार से परेशान यहां की जनता लुटेरों को जिता रही चुनाव
पार्टी बनाएगी सरकार
इस पार्टी की फाउंडर बिरगिटा एक वेब प्रोग्रामर और फॉर्मर विकिलीक्स एक्टीविस्ट हैं। बिरगिटा बताती हैं कि वो न तो वामपंथी हैं और न ही दक्षिणपंथी। उनकी पार्टी ने लोगों का विश्वास जीता है। यह पहली ऐसी पार्टी होगी जिसने पायरेट मूवमेंट के जरिए नेशनल जनरल इनेक्शन में जीत हासिल करेगी। हालांकि पायरेट पार्टी के अलावा अन्य कई दलों को वोट मिले हैं लेकिन बिरबिटा की पार्टी देश की दूसरी सबसे ज्यादा वोट पाने वाली पार्टी बन गई है। ऐसे में उम्मीद हैं कि वो किसी अन्य दल के साथ मिलकर सरकार बना लें।

स्नोडेन को दिया है न्यौता

पायरेट पार्टी ने विकीलिक्स के हैकर एडवर्ड स्नोडेन को भी अपनी पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया है। दुनिया की नजर में स्नोडेन भले ही एक अपराधी हों। लेकिन स्नोडेन ने हमेशा करेप्शन के खिलाफ आवाज उठाई है। यही वजह है कि आप वह जगह-जगह छुपता घूम रहा है। खैर पायरेट पार्टी के आने के बाद आइसलैंड की राजनीति में भूचाल सा आ गया है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk