जी हां आईसीआईसीआई बैंक ने अब ऐसी अनोखी टैक्नलॉजी इंट्रोड्यूज की है जिसमें आप सिर्फ हवा में अपने डेबिट का क्रेडिट कार्ड को लहरायेंगे और पेमेंट का प्रोसीजर पूरा हो जाएगा. और ये कोई फ्यूचर विजन नहीं है बल्कि कुछ सिटीज में इंट्रोड्यूज हो गया है और जल्दी ही पूरे देश में लागू करने के चांसेज  हैं.

लीडिंग प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने आज कांटेक्टलेस डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्रेजेंट किए. इन कार्डों के थ्रू पेमेंट करते समय इन्हें मर्चेंट टर्मिनल पर स्वाइप नहीं करना पडता बल्कि उसके पास लहराने से ही काम चल जाता है. आईसीआईसीआई बैंक का कहना है कि कंट्री में यह अपनी तरह के पहले कार्ड हैं. ये कार्ड नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) टैक्नलॉजी पर बेस्ड हैं. बैंक ने इन कार्डों की शुरुआत मुंबई, हैदराबाद व गुड़गांव से की है.

बैंक का मानना है कि ये कार्ड ट्रेडीशनल कार्डस के कंपेरिजन में ज्यादा फास्ट और सिक्योर भी हैं. बैंक ने इस तरह के दो कार्ड इंट्रोड्यूज करके शुरूआत की है. इनमें से एक है कोरल कांटेक्टलेस क्रेडिट कार्डस और दूसरा एक्सप्रेशंस वेव डेबिट कार्डस. इन दोनों को ट्रेडीशन कार्डस की जगह मर्चेंट टर्मिनल पर यूज किया जा सकता है.

कांटेक्टलेस कार्ड के लॉन्च पर बोलते हुए बैंक के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव सब्बरवाल ने कहा कि ये कार्डस पेमेंट इंडस्ट्री के लिए एक बड़े गेमचेंजर प्रूव होंगे. इनका यूज वीजा और मास्टर कार्ड दोनों में स्पीड और सिक्योरिटी की बढ़ोत्तरी के साथ हो सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk