--CISCE का एग्जाम कल से, कॉपी पर होगी फोटो

-दसवीं व बारहवीं के 1996 परीक्षार्थियों के लिए बने दस सेंटर

-बारहवीं में 819 परीक्षार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट में बने सात सेंटर

VARANASI

काउंसिल फॉर द इंडियन सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सीआइएससीई) का एग्जाम एक मार्च से स्टार्ट हो रहा है। पहले दिन क्ख्वीं (आईएससी) में फिजिक्स का पेपर है। दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले एग्जाम के लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। स्टूडेंट्स को एग्जाम स्टार्ट होने के आधा घंटा पहले सेंटर्स पर बुलाया गया है। वहीं परीक्षार्थी अब नोट्स दोहराने में जुटे हुए हैं।

सात सेंटर्स पर 8क्9 स्टूडेंट्स

बोर्ड ने बारहवीं के 8क्9 स्टूडेंट्स के लिए सात सेंटर्स बनाए गए हैं। जबकि क्0वीं में क्क्77 परीक्षार्थियों के लिए डिस्ट्रिक्ट में दस सेंटर्स बनाए गए हैं। इस प्रकार दसवीं व बारहवीं के क्99म् परीक्षार्थियों के लिए टोटल दस सेंटर्स बनाए गए हैं। हालांकि क्0वीं की परीक्षाएं दस मार्च से शुरू होंगी। सीआईएससीई ने एग्जाम की शुचिता बनाए रखने के लिए इस साल भी परीक्षार्थियों की फोटोयुक्त कॉपियां जारी की है।

एग्जाम सेंटर्स के नाम

दसवीं व बारहवीं दोनों

- सेंट जांस स्कूल, डीएलडब्ल्यू

-सेंट जांस स्कूल, मढ़ौली

-डब्ल्यूएच स्मिथ मेमोरियल स्कूल, सिगरा

-बाल भारती पब्लिक स्कूल, लोहटिया

-सेंट जोसेफ स्कूल, शिवपुर

- सेंट फ्रांसिस स्कूल, रामनगर

- सेंट जांस स्कूल, लेढ़ूपुर

सिर्फ दसवीं

-आरकेपी स्कूल, पहडि़या

-सेंट स्टीफेंस स्कूल, रामनगर

-बाल भारतीय इंग्लिश स्कूल, लोहटिया

चंदौली के सेंटर्स

-सेंट जांस स्कूल इंटर में

-सेंट मेरीज कान्वेंट स्कूल,

हिनौली

-मुगलसराय (सिर्फ दसवीं)

स्टूडेंट्स की संख्या

डिस्ट्रिक्ट क्0वीं क्ख्वीं

वाराणसी क्क्77 8क्9

चंदौली ख्म्9 ख्ख्