KANPUR: सीएम ने मेडिकल कॉलेज को ठीक से चलाने की नसीहत क्या दी। महीनों से धूल खा रही लाखों की एबुंलेंस ने काम शुरू कर दिया। सोमवार को एनएचएआई की दी हुई इस म्भ् लाख की एबुंलेंस सेवा को शुरू करने के लिए कमिश्नर मो.इफ्तिखारुद्धीन को बुलाया गया था। कई महीनों से ड्राइवर और नर्सिग स्टॉफ नहीं होने की वजह से यह अत्याधुनिक एंबुलेंस धूल खा रही थी। चोर इसकी बैटरियां भी निकाल कर ले गए थे। लेकिन सीएम की नसीहत का असर ऐसा हुआ कि कुछ ही दिनों में स्टॉफ और ड्राइवर की व्यवस्था हो गई और बुधवार को इस अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा को शुरू कर दिया गया। इस एसी एंबुलेंस में वेंटीलेटर से पेशेंट के लिए आईसीयू की सभी सुविधाएं मौजूद हैं।