-फिंगर में लगी स्याही दिखाने पर कंसल्टेंट फीस पर मिलेगा 50 परसेंट डिस्काउंट

-वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को सिटी के सभी डेंटिस्ट ने दिया ऑफर

GORAKHPUR : वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए जहां इलेक्शन कमीशन नए-नए तरीके अख्तियार करने के साथ वोटर्स को अवेयर कर रहा है, वहीं अन्य कंपनीज भी वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए ऑफर दे रही हैं। सिटी के कई डॉक्टर्स ने वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर भी दिया था। आईएमए ने इसका खुलकर स्वागत किया था जिसे आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से पब्लिश किया था। आई नेक्स्ट में न्यूज पब्लिश होने के बाद इस मुद्दे को कुछ डॉक्टर्स ने आईडीए (इंडियन डेंटिस्ट एसोसिएशन) की बैठक में रखा, जहां इसे सर्वसम्मति से पास कर दिया गया।

वोट डालो, डिस्काउंट पाओ

मंडे नाइट आईडीए की एक बैठक हुई। बैठक में मेडिकल से हट कर लोक सभा इलेक्शन को लेकर चर्चा की गई। जिसमें पहला मुद्दा वोटिंग परसेंटेज को बढ़ाने का रहा। आईडीए गोरखपुर के सेंट्रल रीप्रजेंटेटिव डॉ। अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि आईडीए के मेंबर्स ने मीटिंग में वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने के लिए डिस्काउंट ऑफर देने का प्रस्ताव रखा जिसे सभी मेंबर्स ने पास कर दिया। मतलब वोटर्स के फिंगर में लगी नीली स्याही दिखाने के साथ उन्हें डेंटल चेकअप में भ्0 परसेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। गोरखपुर में लोक सभा इलेक्शन की वोटिंग क्ख् मई को है जबकि क्म् मई को काउंटिंग होनी है। क्ख् मई के बाद सिटी के किसी भी डेंटल क्लीनिक पर फिंगर में लगी नीली स्याही दिखाते ही कंसल्टेंट फीस में भ्0 परसेंट डिस्काउंट मिलेगा। सिटी में आईडीए गोरखपुर से जुड़े करीब क्00 मेंबर्स हैं। मीटिंग में एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ। मनोज मल्होत्रा, सेक्रेटरी डॉ। संजीव कुमार, डॉ। चेन कोवई, डॉ। अमित सिंह, डॉ। सिद्धार्थ त्रिपाठी, डॉ। अमित कुमार, डॉ। सुमित मिश्रा के साथ नेक्स्ट प्रेसिडेंट डॉ। प्रसन्नजीत बनर्जी मौजूद रहे।