बड़े काम का है आईडिया स्मार्टवाईफाई हब
आईडिया सेलुलर ने इंटरनेट यूजर्स के बीच बढ़ते वाईफाई यूसेज को देखते हुए बैटरी से चलने वाले वाईफाई डॉंगल को लांच किया है. इस वाईफाई डॉंगल की मदद से डॉंगल यूजर्स लाइट के जाने पर भी वाईफाई इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. गौरतलब है कि इस 3G वाईफाई डॉंगल की मदद से एक बार में दस डिवाइसों पर इंटरनेट यूज किया जा सकता है. हालांकि आईडिया ने इस बैटरी से चलने वाले 3G वाईफाई डॉंगल की बैटरी लाइफटाइम के बारे में कोई डिटेल प्रोवाइड नही कराई है.

सभी ऑपरेटिंग सिस्टम को करता है सपोर्ट
आईडिया के इस 3G वाईफाई डॉंगल को विंडोज के सभी वर्जंस जैसे विंडोज एक्सपी, विस्टा, सेवन और विंडोज आठ के साथ-साथ लाइनेक्स और मैक ओएस पर यूज किया जा सकता है. कंपनी ने इस डिवाइस को 2999 रुपये में 6GB डाटा प्लान के साथ उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही यह डिवाइस 900MHz से 2100MHz फ्रिक्वेंसी बैंड्स पर काम कर सकती है. गौरतलब है कि इस डिवाइस को दस डिवाइसों जैसे टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करने के बाद 21.5 एमबीपीएस स्पीड प्राप्त की जा सकती है.

कहां-कहां मिलेगी डिवाइस

आईडिया ने अपने बैटरी पॉवर्ड वाईफाई डॉंगल को देश के सभी 3G मार्केट्स में अवेलेबल कराया है. इसलिए इस डिवाइस को आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, पंजाब और तेलंगाना में खरीदा जा सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk