31 मार्च है लॉस्ट डेट
नया वित्तिय वर्ष एलपीजी कस्टमर्स के लिए काफी दिक्कत लाने वाला है. जिन लोगों ने अभी तक आधार लिंक नहीं करवाया, उन्हें मंहगा सिलेंडर खरीदने पर मजूबर होना पड़ेगा. 1 अप्रैल से ऐसे गैस कस्टमर्स को मार्केट रेट के आधार पर ही गैस सिलेंडर खरीदने होंगे. ऐसे में कस्टमर्स को सब्सिडी का लाभ नहीं मिल सकेगा और उन्हें महंगी दर पर गैस सिलेंडर उपलब्ध होंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के कई क्षेत्रों में गैस एजेंसियां संचालित की जा रही हैं. जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, भारत पैट्रोलियम और कई संस्थाओं द्वारा गैस सिलेंडरों का वितरण किया जा रहा है.

काला बाजारी रोकने की कोशिश
खबरों की मानें तो गैस एजेंसियों के माध्यम से आधार कार्ड और बैंक एकाउंट्स को जोड़ा जा रहा है. इस दौरान एलपीजी गैस पाने वाले कस्टमर्स को सब्सिडी प्रदान की जा रही है. जानकारी के अनुसार गैस एजेंसियों में आने वाले समय में विशेषतौर पर इंतजाम किए जा रहे हैं. इसके साथ ही यह भी कोशिश की जा रही है कि प्रत्येक कस्टमर का आधार लिंक किया जा सके. यही नहीं इस मसले पर कहा गया कि गैस सब्सिडी मिलने पर काला बाजारी को रोका जा सकेगा. इसके तहत सभी को उचित कीमत में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध हो सकेंगे.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk