-प्रतिमाओं का विसर्जन इस बार भद्र घाट और गायघाट पर भी

PATNA : इस बार दशहरा के साथ मुहर्रम भी है। दशहरा में ख्7 से ख्9 तक प्रतिमाओं के दर्शन और सजावट देखने को निकलेंगे और फ्0 को विसर्जन होगा। वहीं शिया और सुन्नी समाज के द्वारा भी शोक जुलूस के साथ सिपहर और ताजिया निकाला जाएगा। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने भी खास तैयारी की है। जहां-जहां दोनों पर्व को लेकर कार्यक्रम टकराएगा, वहां वाहनों को उस दूरी पर रोका जाएगा और आपको पैदल चलना होगा या रास्ता बदलना पड़ सकता है। यह स्थिति अशोक राजपथ और लिंक रोड पर संभव है।

लगाया जाएगा ड्रॉप बेरियर

पूजा समितियों के साथ एसडीओ और एएसपी ने गुलजारबाग इंडोर स्टेडियम में मीटिंग की। इसमें एसडीओ ने कहा कि इस बार भी प्रतिमाओं का विसर्जन गायघाट और भद्र घाट दोनों जगह होगा। दोनों जगह व्यवस्थाएं की जाएंगी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की तैनाती होगी। वहीं ख्7 से फ्0 तारीख के बीच मुहर्रम पर कोई जुलूस निकलता है, तो ऐसी स्थिति में ड्रॉप बेरियर लगाकर वाहनों को रोका जाएगा और जुलूस समाप्त होने के बाद ही रास्ता खोला जाएगा। इस स्थिति में वाहन से निकले लोगों को रास्ता बदल लिंक रोड का सहारा लेना होगा या फिर पैदल घूमना होगा। एसडीओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि अनेक स्थानों पर ड्रॉप बेरियर लगाया जा रहा है। दोनों पर्वो पर पानी का टैंकर, एंबुलेंस, अस्पतालों में इमरजेंसी सेवा को दुरुस्त रखने के साथ नगर निगम को सफाई, पेसू को अबाधित बिजली आपूर्ति आदि का निर्देश दिया गया है। मीटिंग में एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने लोगों से कहा कि विधि-व्यवस्था में पूरा सहयोग कर एकता और भाईचारा के बीच पर्व संपन्न कराने में पुलिस प्रशासन को मदद करें। पुलिस प्रशासन अपने स्तर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर रही है। इस दौरान पूजा समितियों की ओर से भी सुझाव आए।