ट्रंप के बयान पर प्रतिक्रिया

अरब के वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल धाही खलफान तमीम ने कहा है कि यदि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत हो गई तो और वह राष्ट्रपति बन गए तो पश्चिम और अरब के बीच दूरियां बढ़ जाएंगी। उन्होंने यह बयान ट्रंप के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मुस्लिम अमेरिका से नफरत करते हैं। एक चुनावी डिबेट के बाद जब ट्रंप से इस बाबत राय मांगी गई तो उन्होंने मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश को रोकने की अपनी मांग दोहराई। उनका कहना था कि मुस्लिम अमेरिका और यहां के लोगों से नफरत करते हैं। इसके लिए उनके ऊपर यहां आने को लेकर प्रतिबंध लगाना चाहिए। गौरतलब है कि ट्रंप ने इस तरह के बयान पहली बार नहीं दिए हैं। इससे पहले भी वह चुनावी मंच पर इस तरह की बयानबाजी कर चुके हैं। अपनी चुनावी डिबेट में उन्होंने मुस्लिमों के अमेरिका के प्रवेश को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है।

कुछ ऐसा था ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति उम्मीदवारी के रिपब्लिकन दावेदार डोनाल्ड ट्रंप अपने विवादित बयानों के लिए ही जाते हैं पिछले दिनों उन्होंने इस्लाम को अमेरिका विरोधी बताते हुए मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगाने की मांग दोहराई है। सीएनएन से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई कट्टरपंथी मुसलमानों से है, लेकिन ऐसे लोगों को परिभाषित करना या उन्हें अलग करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा कि अमेरिका से घृणा करने वाले लोगों से चौकस और सावधान रहने की जरूरत है। साथ ही ऐसे लोगों को देश में प्रवेश करने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। व्हाइट हाउस पहुंचने के प्रबल दावेदार माने जा रहे ट्रंप ने पहली बार मुसलमानों के विरोध में बयान नहीं दिया है। बीते दिसंबर में उन्होंने अमेरिका में मुस्लिमों के प्रवेश पर पाबंदी की मांग की थी। उनके इस बयान को लेकर पूरी दुनिया में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली थी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk