बसों में दिक्कत होने पर आप करें

मंत्री जी को मैसेज

- आरटीओ और रोडवेज की हर शिकायत का होगा समाधान

- परिवहन मंत्री ने अपने नंबर को बनाया हेल्पलाइन नंबर

Meerut: रोडवेज बस की सीट साफ नहीं है, या आरटीओ में बाबू पैसे मांग रहा है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव ने अपना पर्सनल नंबर को हेल्पलाइन नंबर के रूप में सार्वजनिक किया है। गंदी सीट की फोटो खींचकर, या बाबू की रिकॉर्डिग कर उन्हे व्हाट्सएप कर दीजिए। इसके बाद मंत्री जी खुद समस्या का समाधान कराएंगे।

कैसे करें व्हाट्सअप

यदि रोडवेज बस स्टैंड पर गंदगी है, तो संबंधित स्थान की फोटो खींचकर स्थान व अपने नाम के साथ व्हाट्सएप 9415153431 पर भेजें। इसी तरह की किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे खुला रहेगा।

इन शिकायतों को भेज सकते हैं

- गंदगी को लेकर

- संबंधित विभाग के अधिकारी या कर्मचारी के रिश्वत मांगने को लेकर

- रोडवेज बसों में स्टॉफ के व्यवहार को लेकर

- काम करने में टाल-मटोल को लेकर

- ढाबों पर बस रोकने को लेकर

- रोडवेज बस को बिना स्टॉपेज के रोकने को लेकर

पहली बार हुई सुविधा

प्रदेश में किसी विभागीय मंत्री ने खुद के नंबर को ही पहली बार हेल्पलाइन नंबर के रूप में जारी किया है। ताकि जनता की समस्याओं का अपने स्तर से समाधान करा सकें।

---------

9415153431

पब्लिक के लिए उपलब्ध हुआ परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव का पर्सनल नंबर।

----------

मैंने अपने नंबर को इसलिए सार्वजनिक किया है, ताकि पब्लिक की समस्याओं का समाधान हो सके। साथ ही विभागीय अधिकारी पब्लिक के लिए हर समय उपलब्ध रहकर काम करें।

-स्वतंत्रदेव, परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार