पहला ऑप्शन

इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपका EPFO का मेंबर होना आवश्यक है। वहीं आपका पीएफ खाता और यूएन आपस में लिंक हो। इतना होने के बाद आपको EPFO के पोर्टल पर एंप्लाई वन ईपीएफ अकाउंट पर क्िलक करना होगा। यहां पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, यूएन नंबर और कंपनी की आईडी भरनी होगी। फिर मोबाइल नंबर पर आए वन टाइम पासवर्ड को सामने दिए एक कॉलम में भरना होगा। इसके बाद यहां पर एक नए पेज पर क्िलक करने का ऑप्शन होगा, उस पर क्िलक करने के बाद दिए गए कॉलम में पुराने जो भी ईपीएफ है उनकी डिटेल भरनी होगी।

दूसरा ऑप्शन

इसका एक तरीका और भी है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी मौजूदा कंपनी को सूचित करना पड़ेगा और EPFO में भी इसकी जानकारी देनी होगी। EPFO को यहां , uanepf@epfindia.gov.in पर मेल के जरिए भी सूचित कर सकते हैं। यहां पुराने व नए दोनों ही यूएन नंबर भरने होंगे। इसके बाद EPFO आपके दोनों यूएन नंबर को क्रॉस वैरीफाई करेगा। वैरिफाई करने के बाद पुरान वाला यूएन नंबर EPFO की तरफ से ब्लॉक हो जाएगा। इसके बाद आप अपने पुराने वाले खाते में जमा राशि को नए वाले खाते में जमा कराने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk