-एडीजी ने कई पुलिस अधिकारियों को बैज लगाकर किया सम्मानित

ALLAHABAD: अपर पुलिस महानिदेशक इलाहाबाद जोन के कार्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया। ध्वजारोहण के साथ ही अधिकारियों को सम्मानित किया गया। एडीजी एसएन साबत ने आईजी रमित शर्मा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।

डीआईजी चित्रकूट ज्ञानेश्वर तिवारी को सिल्वर बैच लगाया गया। एसपी प्रताप गोपेंद्र, इंस्पेक्टर रविंद्र प्रताप सिंह, प्रतिसार निरीक्षक भगवान राम, अशोक कुमार मिश्रा, दारोगा वीरेंद्र सिंह यादव, योगेंद्र प्रताप सिंह, राकेश कुमार सरोज, आरक्षी चालक चतुर सिंह को डीजीपी का प्रशंसा चिंह गोल्ड व सिल्वर प्रदान किया गया। उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न इंस्पेक्टर अनंत प्रसाद तिवारी, रामानुज सिंह, दारोगा रामवीर सिंह, आरक्षी अवधेश कुमार उपाध्याय को मिला। इलाहाबाद के अलावा जोन के अन्य पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया।

कवियों ने रचनाओं से फैलाई जागरुकता

माघ मेले में आयोजित एबीवीपी के प्रकल्प एसडीएफ के तीसरे दिन भी पालीथीन मुक्त माघ मेले का अभियान चलाया गया। इस दौरान कवि सम्मेलन के जरिए पालीथीन से हो रहे भेदभाव पर प्रकाश डाला गया। आयोजन में काशी प्रांत, गोरक्ष प्रांत, अवध प्रांत एवं कानपुर प्रांत की सहभागिता है। संजय पुरुषार्थी, नजर इलाहाबादी, प्रीता बाजपेई, शैलेन्द्र मधुर, नायाब बलियावी आदि ने रचनाएं पेश की। परिषद के पूर्व कार्यकर्ता दिवाकर नाथ त्रिपाठी मुख्य अतिथि रहे।