छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र : महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के क्वाटरों में अवैध रूप से रह रहे 34 स्टाफ को नोटिस भेजा गया है। आवास समिति ने सभी को क्वाटर खाली करने के लिए पंद्रह दिनों का समय निर्धारित किया है। अगर इस बीच खाली नहीं करने पर प्रशासन की मदद से उन्हें जबरदस्ती भी हटाया जा सकता है।

नर्सेज क्वाटर से हटेगा अवैध कब्जा

एमजीएम हॉस्पिटल में बीते कई वर्षो के बाद करीब 21 नर्सेज की स्थायी नियुक्ति हुई है। लेकिन उन्हें अबतक क्वाटर उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जिसके कारण वह इधर-उघर किराये पर मकान लेकर रह रही है। इसकी शिकायत वह सुपरिंटेंडेंट डॉ। विजय शंकर दास से की थी। इसके बाद पता चला कि नर्सेज क्वाटरों पर कुछ लोगों का अवैध कब्जा है, जिसके कारण हकदारों को नहीं मिल पा रहा है। सुपरिंटेंडेंट ने इसे गंभीरता से लेते हुए आवास समिति का गठन किया था और पूरे मामले का जांच करने का निर्देश दिया। इसमें पाया गया कि कुल 34 स्टाफ नर्सेज क्वाटर पर अवैध रूप से रह रहे है। हालांकि इसमें से कुछ स्टाफ को एक्स सुपरिंटेंडेंट द्वारा आवंटन भी किया गया था।

किसके लिए कितने क्वाटर उपलब्ध

स्टाफ क्वाटर संख्या

चतुर्थ वर्गीय 12 121

तृतीय वर्गीय 6 42

नर्स 80 80

डॉक्टर 19 42