-इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स का दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा एग्जाम

VARANASI: इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट में अब कुछ ही दिन शेष हैं। रजिस्ट्रेशन करा चुके स्टूडेंट्स जोर-शोर से तैयारी में लगे हैं। पिछले दिनों हम एग्जाम के पैटर्न के बारे में आपको जानकारी दे चुके हैं। अब आपको बता दें कि आईआईटी के लिए जिन स्टूडेंट्स ने स्कूल्स के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराया है। उनके एग्जाम उन्हीं के स्कूल में होंगे। लेकिन जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है उनके एग्जाम के लिए सेंटर की जानकारी जल्द ही स्टूडेंट्स को दी जाएगी। इन स्टूडेंट्स का एग्जाम दोपहर 3.30 से शाम 5.30 बजे तक होगा।

SMS से भी

बता दें कि फ्0 अप्रैल को आईआईटी का आयोजन किया गया है। इस एग्जाम के लिए जिन स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, उनके एडमिट कार्ड व एग्जाम सेंटर की पूरी डिटेल उनके द्वारा दर्ज कराए गए ई-मेल आईडी पर भेजे जाएंगे। और जिन्होंने अपना ई-मेल आईडी नहीं दर्ज कराया है उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के थ्रू एग्जाम सेंटर की जानकारी अगले कुछ ही दिनों में भेज दी जाएगी।