-जागरण समूह और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की है पहल

-विद्यामंदिर क्लासेज है सीजन 3 का नॉलेज पार्टनर

-बोले-स्टूडेंट्स कॅरियर बनाने में मिलेगी मदद

<-जागरण समूह और सिगरिड एजुकेशन सर्विसेज की है पहल

-विद्यामंदिर क्लासेज है सीजन फ् का नॉलेज पार्टनर

-बोले-स्टूडेंट्स कॅरियर बनाने में मिलेगी मदद

BAREILLY

BAREILLY

प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पाने का मूल मंत्र है सॉलिड स्ट्रेटेजी। जिस स्ट्रीम में जाना चाहते हैं, उसकी तैयारी परफेक्ट चल भी रही है या नहीं। इसका पता होना स्टूडेंट्स को होना बेहद जरूरी होता है। इसलिए मंडल के हजारों स्टूडेंट्स ने आई नेक्स्ट के आईआईटी में भाग लिया, ताकि वह अपने टैलेंट के मुताबिक कॅरियर चुन सकें। वहीं आईआईटी फ् का नॉलेज पार्टनर विद्यामंदिर क्लासेज है।

दूसरे चरण का हुआ टेस्ट

वेडनसडे को आईआईटी के दूसरे चरण का टेस्ट स्कूलों में हुआ। इसमें क्लास भ् से क्ख् वीं तक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। इस टेस्ट का पेपर पूरी तक कॉम्पेटीटिव एग्जाम की तर्ज पर तैयार किया गया। ताकि स्टूडेंट्स के डर को दूर हो। साथ ही, उनकी तैयारियों और आईक्यू को परखा जा सके। क्00 क्वेश्चंस वाला पेपर दो कैटेगरी में बांटा गया था। पहले में एप्टीट्यूड और दूसरा मल्टीपल रीजनिंग। हर सवाल के लिए तीन अंक निर्धारित थे। टेस्ट देने के लिए स्टूडेंट्स में खासा उत्साह देखा गया। स्टूडेंट्स क्लासेज टाइमिंग में टीचर्स से बीच-बीच में पूछ रहे थे कि टेस्ट कब शुरू होगा। स्टूडेंट्स के उत्साह को देखते हुए कई स्कूल्स से निर्धारित समय से पहले पेपर करा दिया। वहीं स्कूल्स ने अपनी-अपनी सुविधा के अनुसार पेपर कराया।

बरेली

सेक्रेड हार्ट

सोबतीज पब्लिक स्कूल

एसआर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल

विद्या भवन पब्लिक स्कूल

डीपीएस

पदमावती एकेडमी

आर्मी पब्लिक स्कूल

चिक्कर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल

पुलिस मॉडर्न स्कूल

जीआरएम

सेंट मैरी स्कूल

क्रिसेंट पब्लिक स्कूल

बीबीएल पब्लिक स्कूल रिठौरा

रेली देहात

बीआर जीनियस इंटरनेशनल स्कूल

टीडीएम जूनियर हाई स्कूल

स्पाइस सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल

सेंट पॉल्स कॉन्वेंट स्कूल

श्रीकृष्ण लाल आदर्श संस्कृत विद्यालय

जीएलएस इंटर कॉलेज

छंगामल मॉन्टेसरी स्कूल

पुष्पा देवी स्कूल

सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल

जीएलएस इंटरनेशनल कॉलेज

वर्जन

टेस्ट को लेकर मैं काफी उत्साहित था। क्योंकि इसके परिणाम से मुझे कॅरियर चुनने में मदद मिलेगी। टेस्ट देकर मुझे काफी अच्छा लगा।

सनी अरोरा

आई नेक्स्ट का यह प्रयास काफी सराहनीय है। मैंने पहली बार टेस्ट दिया है। इसका रिजल्ट आने के बाद मुझे पता चल जाएगा कि मैं किस सब्जेक्ट में स्ट्रांग और कमजोर हूं।

अर्शप्रीत कौर

इस टेस्ट ने स्टूडेंट्स के लिए एक मंच मुहैया कराया, जहां उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके परिणाम से कॅरियर की दिशा तय होगी। अदा चौधरी

टेस्ट के अनुभव को मैं अपने शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। आई नेक्स्ट जब-जब टेस्ट कराएगा, तब-तब मैं यह टेस्ट दूंगा।

मो। उमम

पेपर बहुत आसान था। टेस्ट देकर मुझे काफी अच्छा लगा। इसके रिजल्ट से मुझे मेरे आईक्यू स्तर का पता चल जाएगा।

रिया पॉल

इस टेस्ट के परिणाम से मुझे पता चल जाएगा कि मुझे किस फील्ड में कॅरियर बनाना चाहिए, ताकि मैं सफल हो सकूं।

रिफा वारसी

आई नेक्स्ट ने स्टूडेंट्स के हित में बहुत सही कदम उठाया है। इससे स्टूडेंट्स को आसानी से पता चल जाएगा कि वह किस सब्जेक्ट में कमजोर हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स अपनी इस कमी को सुधार सकते हैं।

श्वेता रंजन