-मिलेगी 'मालवीय चेयर फॉर रेलवे टेक्नोलॉजी' की जिम्मेदारी

-रेल बजट में हुई घोषणा, इंस्टीट्यूट में खुशी का माहौल

VARANASI: आईआईटी बीएचयू इंडियन रेलवे को हल्की कोचेज की सौगात देगा। गुरुवार को रेल बजट में रेल मिनिस्टर सुरेश प्रभु ने आईआईटी में रिसर्च सेंटर की बात क्या उठाई इस दिशा में इंस्टीट्यूट में भी ताना- बाना बुना जाने लगा। इस ताने-बाने में यह शामिल था कि कौन कौन से डिपार्टमेंट इंडियन रेलवे को नवीन राहें सुझाएंगे। पहली नजर में तय हुआ है कि धातुकीय अभियांत्रिकी, पदार्थ विज्ञान व सेरेमिक अभियांत्रिकी विभाग रेलवे के लिए रिसर्च से जुड़ेंगे। इस बीच हल्के कोचेज सहित अन्य फेसिलिटीज के रास्ते तलाशे जाएंगे।

महामना के नाम होगा चेयर

इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रो। राजीव संगल कहते हैं कि यह हमारे लिए उपलब्धि की बात है कि रेल मंत्रालय 'मालवीय चेयर फॉर रेलवे टेक्नोलॉजी' की जिम्मेदारी हमें सौंपने की घोषणा की है। इस चेयर के तहत देश की जीवन रेखा मानी जाने वाली इंडियन रेलवे को सुगमता की राह सुझाएंगे। रेलवे के लिए नये मेटल्स की तलाश की जाएगी। इन मेटल्स से हल्के कोचेज बनाना संभव होगा। जिससे रेल जर्नी के दौरान झटके नहीं लगे इसके लिए 'शॉकर' में सुधार किया जाएगा। रेलवे ट्रैक पर सिक्योरिटी कैसे मजबूत हो इस दिशा में भी रिसर्च होंगे।

इन टे्रंस में लगेंगे सीसी कैमरे

-मंडुआडीह-नई दिल्ली शिवगंगा एक्सप्रेस

- मंडुआडीह-मुजफ्फरपुर बापूधाम एक्सप्रेस

-मंडुआडीह-लखनऊ कृषक एक्सप्रेस

- मंडुआडीह-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस

- मंडुआडीह-जबलपुर एक्सप्रेस

- वाराणसी-नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस

-वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस

-वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस

-वाराणसी-ओखा एक्सप्रेस

-वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस

-वाराणसी-दादर सुपरफास्ट एक्सप्रेस

-वाराणसी-मुंबई महानगरी एक्सप्रेस

-वाराणसी-कुर्ला कामायनी एक्सप्रेस

-वाराणसी-कुर्ला रत्‍‌नागिरी एक्सप्रेस

-वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस

-वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस

-वाराणसी-सियालदह अपर इंडिया एक्सप्रेस

-वाराणसी-रामेश्वरम एक्सप्रेस

-वाराणसी-मैसूर एक्सप्रेस

-वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस

-समस्त इंटरसिटी एक्सप्रेस