-दैनिक जागरण i next इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 30 अप्रैल, एग्जाम चार मई को

-क्लास फिफ्थ से ट्वेल्थ तक के स्टूडेंट्स टेस्ट में हो सकते हैं अपीयर

VARANASI

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट के लिए आपने रजिस्ट्रेशन करा लिया है न। यदि नहीं कराया है तो अभी भी मौका है, तत्काल कराएं। क्योंकि आईआईटी के लिए काउंट डाउन शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन के लिए अब मात्र गिनती के दिन ही शेष बचे हैं। इसके बाद आप सेल्फ एसेसमेंट का यह बेहतर मौका मिस कर चुके होंगे। आलम यह है कि इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए सिर्फ स्टूडेंट्स ही नहीं, बल्कि उनके पेरेंट्स भी एक्साइटेड हैं। टेस्ट को लेकर बड़ी संख्या में बच्चे व पेरेंट्स लगातार दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचकर क्वेरी कर रहे हैं और रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं। आखिर सही कॅरियर का चुनाव करने में यह बेहतर गाइड जो है। ऑफलाइन टेस्ट में अपीयर होने के लिए अपने स्कूल से भी संपर्क कर सकते हैं। यह एग्जाम चार मई को होगा।

बोर्ड का बंधन नहीं

आई नेक्स्ट आईआईटी के लिए बोर्ड का बंधन नहीं है। आईआईटी के ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लास्ट डेट फ्0 अप्रैल है और टेस्ट चार मई को होगा। खास बात यह है कि इस टेस्ट में किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। क्लास फिफ्थ से लेकर ट्वेल्थ तक के स्टूडेंट्स इसमें अपीयर हो सकते हैं। जागरण प्रकाशन लिमिटेड इस साल देश में आईआईटी सीजन-ब् कराने जा रहा है। जागरण की इस पहल को अब सिटी के प्रॉमिनेंट स्कूल्स से भी सराहना मिल रही है।

ऐसे करें पार्टिसिपेट

- आईआईटी में किसी भी बोर्ड के स्टूडेंट शामिल हो सकते हैं।

-अपने स्कूल से पॉसिबल नहीं हो पा रहा तो स्टूडेंट सीधे अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

- टेस्ट हिंदी व इंग्लिश दोनों लैंग्वेज दोनों में कंडक्ट कराया जाएगा।

-ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन स्कूल के साथ ही दैनिक जागरण ऑफिस में भी कराया जा सकता है।

-टेस्ट से जुड़ी जानकारी के लिए 99क्8080फ्फ् पर संपर्क किया जा सकता है।