-भाव्या जैन ने 439 रैंक के साथ दूसरा और धवल रतूड़ी ने 825 रैंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया

- रुड़की जोन ने किया बेहतरीन प्रदर्शन, शीर्ष दस की सूची में तीन छात्रों ने बनाई जगह

आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस में देहरादून के आयुष कौशल ने प्रदेश में टॉप किया है। परीक्षा में उत्तराखंड के 690 कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। आयुष कौशल ने 249 रैंक के साथ प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि, भाव्या जैन ने 439वीं रैंक के साथ प्रदेश में दूसरा और 825वीं रैंक के साथ धवल रतूड़ी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इन्होंने पाई कामयाबी

प्रदेश के होनहारों में उ”वल अग्रवाल ने 860वीं रैंक, तनुष जैन ने 1065 वीं रैंक, समीर कुमार सिंह ने 1252 वीं रैंक और यशवंत सिंह ने कैटेगरी में 494 वीं रैंक व सुजीत जयवालिया ने 540वीं रैंक हासिल की। ओवरआल परिणामों पर नजर डालें तो रुड़की जोन का प्रदर्शन अच्छा रहा। देश में पहली रैंक हासिल करने वाला चंडीगढ़ निवासी सर्वेश मेहतानी भी रुड़की जोन का है। जोन के तीन छात्रों ने टॉप टेन में जगह पाई।

रुड़की जोन रहा अव्वल

आईआईटी रुड़की में जेईई एडवांस के चेयरमैन डॉ। एमएल शर्मा ने बताया कि रुड़की जोन के 10 परीक्षार्थियों ने टॉप 100 और 63 ने टॉप 500 में स्थान बनाया है। रुड़की जोन में कुल 14882 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 5076 ने क्वालिफाई किया है। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो। एके चतुर्वेदी ने सफल छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं।

विदेशों में भी सात क्वालिफाई

जेईई एडवांस के चेयरमैन डॉ। एमएल शर्मा ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से पहली बार विदेशों में भी परीक्षा आयोजित कराई गई। यहां कुल 598 छात्रों में से 109 ने परीक्षा दी, इनमें से सात ने सफलता हासिल की।

उत्तराखंड के प्रदर्शन की तस्वीर

शहर, अभ्यर्थी, सफल छात्र

देहरादून, 905, 312

हल्द्वानी, 408, 97

हरिद्वार,257, 93

रुड़की,551,188

कुल, 2121, 690