-एमएचआरडी मिनिस्ट्री ने जारी की देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थानों की रैकिंग

-आईआईटी कानपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार बोले, पहले स्थान पर पहुंचना है प्रॉयोरिटी

KANPUR@inext.ci.on

KANPUR: एमएचआरडी ने देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक संस्थानों की वर्ष 2017 की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें आईआईटी कानपुर को देश के टेक्निकल इंस्टीट्यूशंस में 5वीं रैंक मिली है जबकि ओवर ऑल रैंकिंग में वह 7वें स्थान पर है। मिनिस्ट्री ने कई पैरामीटर पर इंस्टीट्यूशंस को परखा और उसके बाद यह रैंकिंग जारी की है। आईआईटी कानपुर के डिप्टी डायरेक्टर प्रो। मणीन्द्र अग्रवाल ने दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपनी रैंकिंग में अभी और सुधार करेंगे। हमारी प्रॉयोरिटी टॉप पर पहुंचना है। जिन बिंदुओं पर हम पिछड़ रहे हैं उन पर फोकस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई प्वाइंट्स पर हम सुधार करेंगे इसके लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। बता दें कि लिस्ट में आईआईटी कानपुर को मैनेजमेंट में 11वीं रैंक मिली है।