-मंडे सुबह 6.0 बजे खेत में पड़ा मिला था गार्ड का शव

-ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हत्यारों को की अरेस्ट करने की मांग

ROORKEE (JNN): आईआईटी के सुरक्षा गार्ड सुनील सैनी की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को अरेस्ट किया है। आरोप है कि सुनील का फोन चालू होने तक इनमें से एक युवक के उसको कई बार फोन भी आए। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है। इधर, ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हत्यारों को अरेस्ट करने की डिमांड की है।

जल्द ही होगा पूरा खुलासा

दरअसल, टोडा कल्याणपुर गांव निवासी सुनील सैनी आईआईटी में सिक्योरिटी गार्ड है। संडे को दोपहर दो बजे से लेकर रात्रि क्0 बजे तक वह ड्यूटी था, उसके बाद से सुनील का कोई पता नहीं चला। मंडे की सुबह सुनील का शव एक खेत में पड़ा हुआ मिला। गला रेता हुआ था, पेट पर भी चाकू के निशान थे। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को अरेस्ट किया है। आरोप हैं कि अरेस्ट किए गए युवकों में से एक ने कई बार संडे को सुनील के फोन पर बात की थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीडी उनियाल के अनुसार मामले में कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। जल्द ही पूरा खुलासा हो जाएगा। इधर,

ट्यूजडे को ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर हत्यारों की गिरफ्तारी का अल्टीमेटम दिया है।