- सिटी के दर्जनों स्कूल में गुरुवार को कंडक्ट होगा इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- स्कूल की सुविधा के मुताबिक रखी गई है टाइमिंग, रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स टाइमिंग के लिए स्कूल से करें कॉन्टैक्ट

GORAKHPUR: स्टूडेंट्स के इनोवेटिव मांइड और इंटेलिजेंस परखने के लिए 4 मई को अग्निपरीक्षा होगी। सिटी के दर्जनों स्कूल्स में दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट की ओर से इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट ऑर्गनाइज किया जाएगा। इसकी सारी तैयारियां कंप्लीट हो चुकी हैं। स्कूल के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले स्टूडेंट्स के लिए उनके स्कूल को ही सेंटर बनाया गया है। वहीं उनके स्कूल में ही एग्जाम कंडक्ट होगा। स्टूडेंट्स को उनके स्कूल से ही एडमिट कार्ड मिलेंगे। उस पर दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर को ही उन्हें रोल नंबर के कॉलम में फिल करना है।

क्वेरी हो तो करें कॉन्टैक्ट

आईआईटी एग्जाम चार मई को कंडक्ट किया जाना है। जिन स्टूडेंट्स को एग्जाम रिलेटेड कोई भी क्वेरी हो वह 8765530141 पर कॉल या वाट्सएप कर अपनी क्वेरीज को सॉल्व कर सकता है।

अपने स्कूल से पता करें एग्जामिनेशन टाइम

स्कूल के थ्रू रजिस्ट्रेशन कराने वाले कैंडिडेट्स अपनी एग्जाम टामिंग जानने के लिए स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। एग्जाम टाइमिंग स्कूल ने अपनी सुविधा के हिसाब से तय कर रखी है, इसलिए स्कूल के अकॉर्डिग ही एग्जामिनेशन टाइि1मंग रहेगी।

प्वाइंट्स टू रिमेंबर -

- एग्जाम के दिन ओएमआर शीट फिल करने में पूरी सावधानी बरतें

- ओएमआर शीट फिल करने के लिए एचबी पेंसिल का ही यूज करें

- ओएमआर शीट तभी फिल करें, जब पूरे कॉन्फिडेंट हों

- टेस्ट में निगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए आंसर देते वक्त ध्यान दें

- एडमिट कार्ड अपने पास जरूर रखें

- मोबाइल और कैलक्युलेटर के साथ किसी भी हाल में एंट्री नहीं की जाएगी