- सिटी के 50 से ज्यादा सेंटर्स पर ऑर्गनाइज हुआ इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

- आईआईटी सीजन-4 में क्लास 5 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स हुए शामिल

GORAKHPUR: स्टूडेंट्स के अंदर क्या टैलेंट छिपा है? उन्हें किस फील्ड में जाना चाहिए जिसमें वह बेहतर परफॉर्म कर सकेंगे? कौन सा कॅरियर उनके लिए बेस्ट है? इन सब सवालों के जवाब हासिल करने के लिए गुरुवार को गोरखपुर के डिफरेंट सेंटर्स पर इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट सीजन-4 ऑर्गनाइज किया गया। दैनिक जागरण- आई नेक्स्ट की ओर से कंडक्ट कराए गए इस टेस्ट में हजारों की तादाद में स्टूडेंट्स ने अपनी च्वायस लॉक की। अब आईआईटी के रिजल्ट का इंतजार है। जिसके जरिए उन्हें यह पता चल सकेगा कि उन्हें किस फील्ड में अपना कॅरियर बनाना चाहिए, वहीं कौन सा सब्जेक्ट उनके लिए बेहतर होगा।

सुबह 8 बजे से शुरू हुआ दौर

स्टूडेंट्स की इंटेलिजेंस को परखने के इरादे से ऑर्गनाइज इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट, गोरखपुर, बस्ती, देवरिया में ऑर्गनाइज किया गया। मार्निग 8 बजे से टेस्ट का दौर शुरू हो गया, जो दोपहर चार बजे तक जारी रहा। आईआईटी सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी तीनों बो‌र्ड्स के स्कूल्स में ऑर्गनाइज किया गया। इसमें इंग्लिश और हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स शामिल थे।