-आइआइटी साइबर सेंटर से तेल अवीव यूनिवर्सिटी साइबर सेंटर जुड़ा

KANPUR : आइआइटी ने इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी आइसीएसआर सेंटर से हाथ मिलाकर साइबर फील्ड में मिल जुलकर काम करने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। इसके पहले आइआइटी के साइबर सेंटर से न्यूयार्क यूनिवर्सिटी के टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के साथ काम शुरू कर दिया है। एक पीएचडी स्कॉलर इस टाइम इस स्कूल में साइबर सिक्योरिटी सिस्टम पर काम कर रहा है। समर ट्रेनिंग में तीन यूजी स्टूडेंट्स इस स्कूल में जा चुके हैं।

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की सिक्योरिटी

आइआइटी साइबर सेंटर के इंचार्ज कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के प्रो। डा। संदीप शुक्ला ने बताया कि तेल अवीव यूनिवर्सिटी के साथ लास्ट मंथ में एमओयू साइन किया गया था। अब आइआइटी कानपुर के स्टूडेंट्स व फैकल्टी तेल अवीव के आइसीएसआर सेंटर में जाकर साइबर की बारीकियां सीख सकेंगे इसके आलावा वहां की फैकल्टी व स्टूडेंट्स आइआइटी के साइबर सेंटर में काम कर सकेंगे। यह सहमति 5 साल के लिए बनी है। साइबर सेंटर ने हाल ही में मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के लिए साइबर सिक्योरिटी सिस्टम बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। जल्द ही दो पीएचडी स्कॉलर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की विजिट करके वहां की समस्याओं के बारे में जांच पड़ताल करेंगे।