-आईनेक्स्ट ऑफिस में विनर आकर्षण को किया गया सम्मानित

ALLAHABAD: बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को लोगों के सामने लाने और उनके इंटेलिजेंस का परीक्षण करने के लिए आईनेक्स्ट की ओर से इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट का आयोजन अप्रैल में किया गया था। इस परीक्षा में स्टेट टॉपर की पोजिशन हासिल करने वाले इविंग क्रिश्चियन पब्लिक सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल के स्टूडेंट आकर्षण गुप्ता को बुधवार को आईनेक्स्ट ऑफिस में सम्मानित किया गया। इस दौरान स्टेट टापर आकर्षण गुप्ता को दैनिक जागरण के महाप्रबंधक मनीष चतुर्वेदी, आईनेक्स्ट के एडिटोरियल हेड श्याम सरन श्रीवास्तव ने प्राइज के रूप में साइकिल देकर सम्मानित किया गया।

थैंक्यू आईनेक्स्ट

आईनेक्स्ट की ओर से आयेाजित आईआईटी में स्टेट टॉपर का खिताब जीतने वाले आकर्षण ने आठ राज्यों में आयोजित हुई परीक्षा के दौरान ओवर ऑल फोर्थ रैंक हासिल की। बुधवार को सम्मानित किए जाते समय आकर्षण और उनके पिता विजय गुप्ता ने आईनेक्स्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसी परीक्षाओं से स्टूडेंट्स को खुद को निखारने का मौका मिलता है। आकर्षण ने कहा कि वे अगली बार भी इस टेस्ट में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में शामिल होने के बाद उन्हें अपने करियर को संवारने की राह मिल गई और वे उसी पर फोकस करेंगे।