-गोरखपुर समेत कुशीनगर, देवरिया और बस्ती के स्कूलों में सकुशल संपन्न हुआ इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट

GORAKHPUR: कुल चार जिले, 100 से ज्यादा सेंटर्स और हजारों की तादाद में बच्चे। यह नजारा देखने को मिला आईआईटी सीजन-3 के दौरान जहां इन बच्चों ने अपनी क्षमता परखी। इसके साथ ही तमाम पैरेंट्स और परीक्षार्थियों की उम्मीदें भी लॉक हो गई। अब रिजल्ट डिक्लेयर होने के बाद पता चलेगा कि किस बच्चे की इंटेलिजेंसी का लेवल क्या है। आईआईटी का नॉलेज विद्यामंदिर क्लासेज रहा।

इन स्कूलों में हुआ आईआईटी

कार्मल ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट्रल एकेडमी शाहपुर, द बेस पब्लिक स्कूल, नवल्स एकेडमी राप्तीनगर, सूरजकुंड, बक्शीपुर व रुस्तमपुर, माउंड लिटेरा जी स्कूल, सेंट थेरेसा स्कूल खोराबार, नेताजी डिफेंस एकेडमी नंदानगर, एसबी एकेडमी नंदानगर, आरएसएम सीनियर सेकेंड्री स्कूल, एमएमएमयूटी, एनएस चिल्ड्रेन एकेडमी माधोपुर, लिटिल फ्लॉवर स्कूल धर्मपुर, सेंट एंथोनी कॉन्वेंट स्कूल डेयरी कॉलोनी, एवर ग्रीन व‌र्ल्ड स्कूल विजय चौक, केंद्रीय विद्यालय-2 एफसीआई, डिवाइन पब्लिक स्कूल मोहनापुर, एचपी चिल्ड्रेन एकेडमी सहारा स्टेट्स व सिविल लाइंस, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट मैरी इंटर कॉलेज पादरी बाजार, एसएलबीएस हाई स्कूल पादरी बाजार, स्प्रिंगर बाल स्थली, डिवाइन पब्लिक स्कूल, बिछिया, सेंट जोसेफ स्कूल गोरखनाथ, स्प्रिंगर लोरेटो ग‌र्ल्स स्कूल, वुडलैंड एकेडमी रजही, दिव्या इंटरनेशनल खोराबार, संस्कृति पब्लिक स्कूल, स्टेपिंग स्टोन सूरजकुंड, जेपी एजुकेशन एकेडमी, सरमाउंट इंटरनेशनल तारामंडल, गोरखपुर पब्लिक स्कूल, एयरफोर्स स्कूल, मधुबन इंस्टीट्यूट, दुर्गाबाड़ी व ऑक्सफोर्ड स्कूल तारामंडल।