PATNA CITY: शनिवार को मेयर सीता साहू ने बेलवरगंज नाला का निरीक्षण कर नाले पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने का निर्देश दिया है। इसके लिए नाले के भूखंड का सर्वे कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार को दिया। मालूम हो कि वार्ड भ्8 से शुरू होकर आधा दर्जन वार्डों से होकर गुजरने वाले इस नाला पर करीब पांच सौ पक्का-कच्च्चा अवैध निर्माण है। इसके कारण पानी का बहाव रुक रहा है।

इसके साथ ही मेयर ने वार्ड भ्7 का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। पार्षद सुमिता रानी व वार्ड प्रतिनिधि राजू मेहता ने वार्ड संबंधित समस्याएं बताई। साथ ही सड़क व नाले का निर्माण कराने एवं पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त करने की गुहार महापौर से लगाई। इसके बाद मेयर गुलजारबाग मंडी पहुंची। यहां गंदगी देख नाराजगी जताई। उन्होंने अपने वार्ड में शाही ईदगाह के समीप बसी स्लम बस्ती के लिए शौचालय निर्माण कराने की बात कही। ब्रह्मदेव स्थान के समीप से लेकर सैदपुर नहर तक के नाले को बनवाने, नालों के निकास को ठीक करने, कूड़े का उठाव तय समय में नियमित किए जाने का निर्देश दिया।