- दिल्ली से देहरादून लाई जा रही थी अवैध शराब

- आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान धरे तस्कर

DEHRADUN: आबकारी विभाग ने दिल्ली से देहरादून तस्करी कर लाई जा रही 25 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है। शराब की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

दो कार कीं सीज

रविवार को जिला आबकारी विभाग की टीम आशारोड़ी चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान देहरादून की तरफ आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें दिल्ली में बिक्री के लिए अधिकृत 217 बोतलें शराब की पेटी में रखी हुई मिलीं। टीम ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान मंजीत यादव निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा के रूप में बताई। उसने बताया कि उसका एक अन्य साथी आई-10 कार में तस्करी की शराब लेकर कुछ देर पहले आशारोड़ी चेक पोस्ट पार कर गया है। इसके बाद टीम ने तुरंत उसकी धरपकड़ को रवाना हुई और कार को आईएसबीटी के पास पकड़ लिया गया। कार में 79 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई। टीम ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान मेरठ निवासी कमल गुप्ता के रूप में बताई। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि दोनों कारों को सीज कर दिया गया है।