- एसएसपी के निर्देश पर एसपी सिटी ने किया निरीक्षण, रायपुर में अवैध खनन पर की कार्रवाई

- थाना रायपुर के एसएचओ प्रदीप चौहान, एसआई शरद सिंह और दो कॉन्स्टेबल को एसएसपी ने किया सस्पेंड

DEHRADUN: अवैध खनन के मामलों में संलिप्तता के आरोप में एसएसपी ने थाना रायपुर के एसएचओ प्रदीप चौहान समेत एसआई शरद सिंह और दो कॉन्स्टेबल सस्पेंड कर दिए हैं।

कई बार मिल चुकी थीं शिकायतें

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि उन्हें बार-बार रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। कई बार स्थानीय लोगों ने मौके के फोटोज भी भेजे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों के बाद प्रशासन भी अवैध खनन को लेकर सख्त रुख अपना चुका है। बावजूद इसके अगर किसी थाने इलाके में अवैध खनन का काम जोरों से हो रहा है तो उसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि इन्हीं शिकायतों को देखते हुए मंगलवार को एसपी सिटी को रायपुर क्षेत्र में निरीक्षण के लिए भेजा गया। सुबह 7 से 8 बजे के बीच एसपी सिटी ने अवैध खनन करते हुए डंपर और वाहन पकड़े। इसे लेकर एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने एसएचओ प्रदीप चौहान, एसआई शरद सिंह, कॉन्स्टेबल मोहित शर्मा व प्रीतम बंगारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।