- रजिस्ट्रेश फीस के नाम पर किसी से 8 हजार तो किसी से 10 हजार वसूले

प्रो। नरेंद्रहन को एक्सीलेंस इन साइंस अवार्ड
सीएसए में इंटरनेशनल कांफ्रेंस के दौरान प्रेसीडेंट रामनाथ कोविंद ने एनएसआई डायरेक्टर प्रो। नरेन्द्र मोहन को एक्सीलेंस इन साइंस अवार्ड से नवाजा। प्रो नरेन्द्र मोहन ने बताया कि प्रेसीडेंट ने इंस्टीट्यूट के स्टाल पर आकर एक-एक जानकारी हासिल की। इंस्टीट्यूट शुगर इंडस्ट्री को डेवलप करने में किस तरह मदद कर रहा है, कौन सी नई टेक्नोॅजी को डेवलप किया है। बाजार की चीनी के अलावा 20 प्रजाति की चीनी स्टाल में रखी गई थी। इंस्टीट्यूट प्रति वर्ष 7 स्टैंडर्ड बनाता है।

इसके बारे में कोई जानकारी नहीं
इंटरनेशनल कांफ्रेंस एग्रीकॉन 2018 में स्टूडेंट के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 4 हजार रुपए जबकि अन्य लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 8 हजार रुपए रखी गई है। किसी ने फीस ज्यादा क्यों ली है यह तो वही बता सकता है। मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है।
प्रो। वेदरतन, मीडिया प्रभारी सीएसए