-लाखों रुपए की नकली शराब जब्त, जिद में पुलिस की रेड

-आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

RANCHI: राजधानी रांची में हाल ही में जहरीली शराब पीकर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों की मौत हो गई थी। मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि ओरमांझी थाना क्षेत्र के जिदु में पुलिस ने एक अवैध शराब की फैक्ट्री सोमवार की आधी रात सील कर दी। बताया गया कि इस फैक्ट्री में बनी नकली शराब बिहार और झारखंड में सप्लाई की जानी थी, लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।

बिहार सप्लाई होनी थी शराब

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान लाखों रुपए की नकली शराब जब्त की। इस दौरान फैक्ट्री से पिकअप वैन पर बिहार जाने के लिए लादी गई शराब, सिल करने की मशीन, लगभग तैयार एक ट्रक शराब, सरकारी स्टाम्प, सिल-मोहर, शराब बनाने का केमिकल, सैकड़ों गैलन, कच्चा स्प्रीट सहित काफी सामान बरामद हुए हैं।

एसएसपी की सूचना पर छापेमारी

रांची एसएसपी को जानकारी मिल रही थी कि ओरमांझी में लागातार अवैध रूप से शराब बनाकर कुछ लोग बिहार एवं झारखंड में सप्लाई करने का काम कर रहे हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। हालांकि, अवैध शराब के कारोबारी पकड़ में नहीं आ सके। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।